मा0 व्यय प्रेक्षक विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 बी0एल0 सिंह द्वारा आज जिला सभागार में वर्चुअल माध्यम से नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति, वी0एस0टी, वी0वी0टी, ए0टी, एफ0एस0टी, एस0एस0टी, एम0सी0एम0सी समितियों के साथ बैठक की

खबर शेयर करें -


मा0 व्यय प्रेक्षक विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 बी0एल0 सिंह द्वारा आज जिला सभागार में वर्चुअल माध्यम से नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति, वी0एस0टी, वी0वी0टी, ए0टी, एफ0एस0टी, एस0एस0टी, एम0सी0एम0सी समितियों के साथ बैठक की।
नोडल अधिकारियों को यह निर्देश दिये कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी संबंधित अधिकारीगण अपने अपने कार्य को समय पर पूर्ण करेंगे। वही सभी अधिकारीगण भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सभी चुनाव प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की प्रक्रिया की सभी तैयारियां की गई हैं। सभी टीमें अपने-अपने कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप करने के साथ साथ बनाई गई एसएसटी टीम एवं एफ़एसटी टीम अपने निर्धारित स्थान पर रहकर प्रत्येक घटना पर अपनी नजर रखते हुए गुणवत्ता के साथ निरंतर कार्यवाही कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया से जुड़े हुए सभी कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करने के उद्देश्य से अफसरों को स्पष्ट निर्देश देने के साथ साथ सभी टीमों को 2 बार प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की जा चुकी हैं। साथ ही सभी को आदर्श आचार सहिंता की जानकारी भी दे दी गयी हैं। यदि कहि भी आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन पाया जाता हैं तो तत्काल सम्बन्धित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दोषी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा हैं।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पींचा ने बताया कि अब तक हमारी टीमों ने अवैध नकदी, शराब, ड्रग्स आदि भी जप्त किये जा चुके हैं। आदर्श आचार सहिंता का उलंघन करने वालो के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जा रही हैं
बैठक का संचालन करते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी रिचांशु शर्मा ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस दौरान सभी सम्बंधित नोडल अधिकारी व प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  यहां रोडवेज की बस गिरी खाई में. मची चीख पुकार

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999