माधवी फाउंडेशन का निशुल्क नेत्र जाँच शिविर – ओखलकांडा ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवा का शानदार आयोजन।

खबर शेयर करें -

भीमताल (नैनीताल)।
ग्राम सुरंग में पोस्ट ऑफिस के निकट एक निजी प्रतिष्ठान में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में माधवी फाउंडेशन एवं प्रभु नेत्रालय रुद्रपुर की संयुक्त पहल ने ग्रामीणों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता का नया अध्याय जोड़ा। इस शिविर में 100 से अधिक व्यक्तियों को मुफ़्त दवाइयां और नेत्र परीक्षण के साथ आवश्यक चश्मा नंबर भी प्रदान किए गए।
विशेष रूप से 30 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयन किया गया है। चयनित मरीजों के लिए कल सुबह से ले जाकर उपचार और फिर घर तक सुरक्षित पहुँचाने की व्यवस्था पूरी माधवी फाउंडेशन और प्रभु नेत्रालय द्वारा नि:शुल्क की जाएगी।
माधवी फाउंडेशन के ब्लॉक अध्यक्ष उमेश सुयाल ने कहा “हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करना है। ऐसे शिविर भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।”
संस्था अध्यक्ष पीयूष जोशी ने भी एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने राज्य भर में शिविरों के विस्तार की बात कही और युवाओं से अपील की “हम युवाओं से आग्रह करते हैं कि वे संस्था से जुड़कर अपने क्षेत्र में ऐसे सेवा शिविर आयोजित करवाने में सहयोग करें। यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है जिसे साथ मिलकर निभाना होगा।”

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सख्त भू-कानून पर होने वाला है सख्त ऐक्शन, धामी सरकार करेगी यह प्रावधान

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता टीकम सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदन खनवाल, सुरंग ग्राम प्रधान नारायण बोहरा, सूई ग्राम प्रधान त्रिलोचन बेलवाल, समाजसेवी भवान सिंह कबरिया, बालम बोरा, लक्ष्मण पूरी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेश खनवाल सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999