हल्द्वानी: बिजली विभाग की लापरवाही से रेस्टोरेंट में भीषण आग, लाखों का नुकसान,देखे वीडियो

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी: शहर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का खामियाजा एक रेस्टोरेंट संचालक को भुगतना पड़ा है। ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र के पास स्थित कैफे18 में देर रात बिजली के पोल में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते रेस्टोरेंट आग की लपटों में घिर गया और लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक रेस्टोरेंट का अधिकांश हिस्सा जल चुका था।

यह भी पढ़ें -  सरोवर नगरी में किशोरी से दुष्कर्म के बाद रात में बवाल, समुदाय विशेष के लोगों की दुकानों में तोड़फोड़,हिन्दूवादी संगठनों ने किया कोतवाली का घेराव

रेस्टोरेंट स्वामी अभय नेगी ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग को शिकायत कर रेस्टोरेंट के पास लगे बिजली के पोल को दूसरी ओर शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। अभय नेगी ने आरोप लगाया कि विभाग की इसी लापरवाही के चलते यह बड़ा हादसा हुआ है।

अभय नेगी ने बताया कि इस हादसे में उनका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि अगर समय रहते विभाग कार्रवाई करता तो यह हादसा टल सकता था,वही एसडीएम राहुल शाह ने बताया नुकसान का आकलन करने और किन कारणों से आग लगी है इसकी जांच की जाएगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999