उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सावधान रहें

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में आज पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. बता दें कई दिनों से चटख धूप के चलते गर्मी से लोग परेशान थे. बीते बुधवार को हुई बारिश के बाद तापमान में कमी आई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली हैमौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. जबकि राज्य के शेष जिलों में भी कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग की माने तो 30 सितंबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना बनी रहेगी. जिसके चलते मौसम भी सुहावना बना रहेगा. बता दें बीते कई दिनों से हो रही चटख धूप के चलते तापमान में हो रही बढ़ोतरी के चलते हो रही गर्मी के चलते लोग परेशान थे. लेकिन बुधवार को मौसम ने करवट ली. गुरुवार सुबह से ही आज आसमान में बादल दिखाई दिए. जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिली

Advertisement
यह भी पढ़ें -  एयरलाइंस ने खो दिया महिला का सूटकेस, चार साल तक इधर-उधर घूमता रहा, फिर मिला वापस, जानिए कैसे?

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999