मम्मी- पापा मुझे माफ करना, मेरी खेलों में रूचि नहीं’ लिख फंदे पर लटक गई बॉक्सर

खबर शेयर करें -


रोहतक : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से रोहतक में बॉक्सिंग अकेडमी में प्रैक्टिस के लिए पहुंची बॉक्सर ने पीजी में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। युवा बॉक्सर ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने खेल में रुचि नहीं होने के चलते यह कदम उठाने का जिक्र किया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एकता कालोनी निवासी 16 वर्षीय आदिश्री पुत्री रणजीत सिंधे निजी बॉक्सिंग अकेडमी में प्रैक्टिस करने के लिए आई थी। स्वजनों ने उसे आजादगढ़ में एक पीजी दिला दिया। उसके साथ कई अन्य युवतियां भी थी, लेकिन रविवार को छुट्टी होने के चलते अपने घर गई हुई थी। पीजी में वह अकेली थी।
रविवार रात को पीजी में उसका शव खिड़की की ग्रिल में फंदे से लटका मिला। उसने चुन्नी से फंदा लगाया था। पीजी के कर्मचारियों ने इसकी सूचना मिली तो नए बस स्टैंड पुलिस चौकी को अवगत कराया। पुलिस ने एफएसएल एक्सपर्ट डा. सरोज दहिया मलिक को जांच के लिए बुलाया। एफएसएल एक्सपर्ट ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस को पीजी के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला। जो बॉक्सर ने अपने स्वजनों के लिए छोड़ा है। पुलिस ने रात को ही इसकी सूचना स्वजनों को दी। सुबह स्वजन पोस्टमार्टम के बाद शव को ग्वालियर ले गए। आदिश्री परिवार में इकलौती बेटी थी। स्वजनों ने इस मामले में कोई भी कार्रवाई करवाने से इन्कार कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  दूल्हे को कार में छोड़ रास्ते में उतर गई दुल्हन प्रेमी के साथ फुर्र हुई

पुलिस को कमरे में जो सुसाइड नोट मिला है। उसमें मृतका ने लिखा कि मम्मी- पापा मुझे माफ करना, मेरी खेलों में रूचि नहीं है। पुलिस मानकर चल रही है कि इसी कारण उसने सुसाइड किया है। लगता है कि स्वजन उसका खेलों में करियर बनाना चाहते थे, लेकिन वह किसी अन्य क्षेत्र में जाना चाहती थी।

Advertisement