मंडलायुक्त दीपक रावत ने आदि कैलाश व गौरीकुंड के दर्शन किए धार्मिक पर्यटन के लिए स्वर्ग के समान है

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ : आयुक्त कुमाऊं श्री दीपक रावत ने पैदल यात्रा कर आदि कैलाश व गौरी कुण्ड के दर्शन किये। उन्होंने कहा कि आदि कैलाश धार्मिक पर्यटन में रुचि रखने वालों के लिए स्वर्ग के समान है। समुद्र तल से 6191 मीटर की ऊंचाई पर स्थित आदि कैलाश के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम कैलाश मानसरोवर की तरह ही यात्रा का संचालन करता है। श्री रावत ने कहा कि आदि कैलाश के दर्शन से सुखद अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि कैलाश की यात्रा पर न जा पाने वाले लोगों को आदि कैलाश की यात्रा अवश्य करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात, पहाड़ी टोपी पहनाकर दिया चार धाम आने का न्योता

आदि कैलाश के महंत द्वारा बताया गया कि आदि कैलाश को छोटा कैलाश भी कहा जाता है। आदि कैलाश में भी कैलाश के समान ही पर्वत है। मानसरोवर झील की तर्ज में पार्वती सरोवर है। आदि कैलाश के पास गौरीकुंड है। कैलाश मानसरोवर की तरह ही आदि कैलाश की यात्रा भी अति दुर्गम यात्रा मानी जाती है। ज्योलिंगकांग से आदि कैलाश के दर्शन होते हैं। आदि कैलाश से 2 किमी आगे खूबसूरत पार्वती सरोवर है। आदि कैलाश पर्वत की जड़ में गौरीकुंड स्थापित है। पार्वती सरोवर और गौरीकुंड में स्नान का विशेष महत्व बताया जाता है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999