VIP श्रद्धालुओं से अब तक बीकेटीसी ने कमाए 24 लाख, अक्षय, कंगना सहित कई सितारों ने किए दर्शन

खबर शेयर करें -

केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में वीआईपी श्रद्धालुओं से अब तक बीकेटीसी ने 24 लाख रुपये कमाए हैं। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने पहली बार दोनों धामों में वीआईपी प्रोटोकॉल के तहत आने वाले अतिथियों से दर्शन के लिए 300 रुपये शुल्क की व्यवस्था शुरू की है। 8241 वीआईपी अतिथि केदारनाथ व बदरीनाथ में दर्शन कर चुके हैं।

कोओर्डिनेटर नंदन सिंह बिष्ट का हाल जानने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी
बीकेटीसी ने देश के प्रमुख मंदिरों की तर्ज पर वीआईपी अतिथियों से दर्शन के लिए शुल्क की व्यवस्था शुरू की है। 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से 26 मई तक बीकेटीसी को नई व्यवस्था से 24,72, 300 लाख की आय प्राप्त हुई है। इसमें केदारनाथ धाम में 2922 वीआईपी ने दर्शन किए। जिनसे 8,76,600 रुपये और बदरीनाथ धाम में 5319 वीआईपी से 15,95,700 रुपये की आय हुई है।

यह भी पढ़ें -  गहरी खाई में गिरी आल्टो, 5 सवार की सूचना,एक की मौत

बीकेटीसी ने किया था अध्ययन
शुल्क व्यवस्था के लिए बीकेटीसी ने चारधाम यात्रा से पहले तिरुपति बाला जी, वैष्णों देवी, महाकाल व सोमनाथ धाम में पूजा व मंदिर प्रबंधन व्यवस्था के अध्ययन किया था। रिपोर्ट के आधार पर पहली बार बीकेटीसी ने बोर्ड बैठक में 300 रुपये प्रति वीआईपी से शुल्क लेने का निर्णय लिया था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड विधानसभा में पहली बार अपनी ही गलत नियुक्तियों का विरोध करेगा ये मंत्री!

बीकेटीसी की ओर से वीआईपी श्रद्धालुओं को प्राथमिकता के आधार पर दर्शन कराने के साथ प्रसाद भी देती है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी 300 रुपये चुका कर दर्शन किए।

इसके बाद केदारनाथ मंदिर में अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री कंगना रणौत समेत कई वीआईपी भी दर्शन करने पहुंचे हैं। नई व्यवस्था के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। इस व्यवस्था से वीआईपी ने नाम पर अनावश्यक रूप से मंदिर में घुसने वालों पर रोक लगी है। साथ ही बीकेटीसी की आय बढ़ाने से व्यवस्थाओं में सुधार होगा। आगामी समय में इस व्यवस्था में और अधिक सुधार किया जाएगा। -अजेंद्र अजय, अध्यक्ष, बीकेटीसी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999