20 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर मारपीट! मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

लालकुआं:- कोतवाली क्षेत्र के राजीव नगर बंगाली में पैसों के लेनदेन को लेकर बीती रात दो संप्रदाय के लोगों में जमकर लाठी-डंडे चले, घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष तरफ से मिली मामले की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राजीव नगर निवासी रजत ठाकुर पुत्र रामानंन्द ठाकुर के मोहल्ले के ही शहदाब पर 20 हजार रुपए उधार थे। रजत उक्त व्यक्ति से अपने पैसे मांग कर रहा था तो उसने देने से इन्कार कर दिया। दोनों में कहासुनी होने लगी तो उसने बीच-बचाव करना चाहा। इस बात को लेकर शहदाब पक्ष के लोगों ने रजत ठाकुर के घर पर हमला बोल दिया, जिससे वह और उसकेे दो दोस्त घायल हो गए।
इधर घायल रजत ठाकुर ने बताया कि उनके शहदाब पर 20 हजार रुपये उधार थे। वह अपने रुपये मांगने गए तो उसने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ।
वही दो संप्रदाय के लोगों में बवाल होने की सूचना मिली तो पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत किया। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई हैै।

यह भी पढ़ें -  ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पौराणिक उत्तरायणी मेला, 2022 के सफल आयोजन हेतु व मेले को आकर्षित एवं भव्य बनाने के लिए की जाने वाली तैयारियों को लेकर जनपद के गणमान्य, प्रतिष्ठित व्यक्तियों, व्यापारियों तथा विभागीय अधिकारियों के साथ प्रथम बैठक सम्पन्न
Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999