शून्य ब्याज दर कृषि ऋण योजना के अंतर्गत रामगढ़ विकास खण्ड में बृहद ऋण वितरण कार्यक्रम

खबर शेयर करें -

भीमताल:–रामगढ विकास खण्ड के सभागार में दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण शून्य ब्याज दर कृषि ऋण योजना के अन्तर्गत चेक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इस अवसर पर मुख्य अतिथि नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक लि के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह नेगी जी रहे, इस अवसर पर श्रीमती पुष्पा नेगी ब्लाक प्रमुख, श्री देवेन्द्र सिंह ढैला, उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति, श्री कुंदन चिलवाल, मण्डल अध्यक्ष भाजपा, श्री कमलेश बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य सूपी, सुश्री चंद्रा राज , खण्ड विकास अधिकारी रामगढ़, श्री धननन्द कनिष्ठ प्रमुख रामगढ उपस्थित रहे, इस अवसर पर सर्व प्रथम मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र सिंह नेगी जी एव सभी अतिथि गणो का बुके देकर सभी साधन सहकारी समितियों के अध्यक्षों ने स्वागत किया, उसके उपरान्त देहरादून से विरचुल रूप से मा सहकारिता मंत्री एव मा मुख़्यमंत्री जी में किसानो को सम्बोधित किया उसके उपरान्त मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र सिंह नेगी जी एव अन्य अतिथि गणो द्वारा आज रामगढ में 270 आवेदकों को 156. 40लाख के चेक वितरित किये गये, इस अवसर पर नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक लि के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह नेगी जी ने किसानो को सम्बोधित करते हुए बताया की आज जनपद नैनीताल के सभी विकास खण्डो में बृहद ऋण वितरण कार्यक्र्म का आयोजन किया गया जनपद में 1944 लाभार्थियों को आज 1168. 91 लाख के चेक वितरित किये गये, उन्होंने कहा उक्त सभी ऋण सरकार की महत्वाका सी प 0 दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत शून्य ब्याज दर पर दिया गया, उक्त ऋण अल्पकालीन व् मध्यकालीन ऋण के रुप में कृषि तथा कृषियेत्ततर कार्य, पशुपालन, मत्स्य, मुर्गी पालन जैसी योजनाओ हेतु ऋण दिया जा रहा है, उन्होंने कहा मा प्रधान मंत्री जी मा मुख्य मंत्री जी एव प्रदेश के मा सहकारिता मंत्री जी की किसानो की आय दुगुना करने हेतु किये जा रहे प्रयासो में अहम् कड़ी के रूप में यह योजना है, अन्त में ब्लाक प्रमुख श्रीमती पुष्पा नेगी जी ने सभी आतिथियो व् किसानो का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर विकास खण्ड की सभी समितियों के अध्यक्ष, बैंक प्रतिनिधि, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता श्री रोहित दुम्का, बैंक से श्री दीपक भट्ट, श्री विजय कुमार विद्यार्थी, श्री अश्वनी जोशी, समिति सचिव सुशील सेन, श्री जीवन सिंह, श्री जीत कुमार, श्री पंकज कार्की, श्री विक्रम सिंह नेगी एव समस्त विकास खण्ड के सभी सहकारिता विभाग के व् बैंक के कर्मचारी व् अधिकारी उपस्थित रहे !

Advertisement
यह भी पढ़ें -  दो हत्याकांडों की मजिस्ट्रेटी जांच के लिए जांच अधिकारी ने सूचनाएं मांगी

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999