ऋषिकेश में अवैध निर्माण पर MDDA का एक्शन, छह निर्माण सील

Ad
खबर शेयर करें -
MDDA's action on illegal construction in Rishikesh

ऋषिकेश में अनाधिकृत निर्माणों (Illegal construction in Rishikesh) के खिलाफ मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने सख्त रवैया अपनाते हुए बड़ा अभियान शुरू कर दिया है. एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर प्राधिकरण की पांच विशेष टीमें गठित की गई हैं, जिन्होंने अब तक छह अवैध निर्माणों को सील किया है.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: काठगोदाम-अमृतपुर बाईपास को मिलेगी नई जमीन, रामनगर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग में चिह्नित हुई साढ़े सात एकड़ भूमि

ऋषिकेश में अवैध निर्माण पर MDDA का एक्शन

ऋषिकेश में लगातार बढ़ रहे अनियमित निर्माणों को देखते हुए प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एमडीडीए के उपाध्यक्ष तिवारी ने कहा है कि यह अभियान केवल सीलिंग तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जब तक अतिक्रमण और अनाधिकृत निर्माण पूरी तरह खत्म नहीं हो जाते, तब तक यह कार्रवाई जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें -  यहां घर में आग लगने से बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

भविष्य में भी जारी रहेगी कार्रवाई

अभियान के तहत जिन निर्माणों को सील किया गया है, वे बिना मानचित्र स्वीकृति और नियमों के उल्लंघन के चलते चिन्हित किए गए थे. एमडीडीए ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी यदि कोई बिना अनुमति निर्माण कार्य करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999