सशक्त भू-कानून को लेकर की गई बैठक, हिमाचल की तर्ज पर भू-कानून लागू करने की मांग

Ad
खबर शेयर करें -

 

भू-कानून बैठक

प्रदेश में लगातार सशक्त भू-कानून लागू करने की मांग की जा रही है। इसी को लेकर आज तहसील परिसर नरेंद्र नगर में बैठक की गई। जिसमें हिमाचल की तर्ज पर ही सशक्त भू-कानून लागू करने की मांग की गई।

सशक्त भू-कानून को लेकर की गई बैठक

उत्तराखंड में सशक्त भू कानून पर जनता की राय जानने के लिए तहसील परिसर नरेंद्र नगर में उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी द्वारा एक आम बैठक आहूत की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सुझाव रखते हुए कहा कि उत्तराखंड को भू-माफियाओं के चुंगल से बचाने के लिए हिमाचल की तर्ज पर सशक्त भू-कानून लागू किया जाए।

यह भी पढ़ें -  वन संरक्षक उत्तरी कुमाऊं वृत्त, अल्मोड़ा तथा प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी, सिविल सोयम वन प्रभाग, अल्मोड़ा किये गये निलंबित

हिमाचल की तर्ज पर भू-कानून लागू करने की मांग

जनप्रतिनिधियों का कहना है कि निरंतर जनांदोलनों के बावजूद भी सरकार भू-कानून पर चुप्पी साधे हुए है। इसके साथ ही
नागरिकों ने भी सवाल उठाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि कि संयुक्त खाते की जमीन एक ही व्यक्ति खुर्द-बुर्द कर रहा है। इस तरह की लचर कानून व्यवस्था से पारिवारिक झगड़े बढ़ते जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand:हल्द्वानी में बस में लगी आग अग्निशमन ने पाया काबू-देखे-VIDEO

नागरिकों ने सुझाव दिए कि प्रदेश में उच्च स्तरीय सर्वदलीय बैठक में चिंतन-मनन कर मौजूदा लचर भू-कानून व्यवस्था की जगह सशक्त भू कानून लागू किया जाए। ताकि उत्तराखंड को बाहरी व्यक्तियों के हाथों में जाने से बचाया जा सके।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999