अधूरी व गुणवत्ताहीन निर्माणधीन ITI भवनों पर सीएस सख्त, UP राजकीय निर्माण निगम को नोटिस जारी करने के निर्देश

खबर शेयर करें -

 

RADHA RATURI

उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को आधी-अधूरी और गुणवत्ताहीन निर्माणधीन आईटीआई भवनों के मामले के मामले में सीएम राधा रतूड़ी एक्शन में नजर आ रही हैं। मुख्य सचिव ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

अधूरी व गुणवत्ताहीन निर्माणधीन ITI भवनों पर सीएस सख्त

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) को आधी-अधूरी और गुणवत्ताहीन निर्माणधीन आईटीआई भवनों के मामले में तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। सीएस ने यूपीआरएनएन को आधी-अधूरी और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों के कारण भुगतान वापसी के लिए नोटिस जारी करने तथा नोटिस का अनुपालन नही होने की दशा में उनके विरूद्ध प्राथिमिकी रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  लोकसभा चुनाव 2024: ऋषिकेश पहुंच पीएम मोदी ने की जनसभा शुरू, बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता

इसके साथ ही मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड पेयजल निगम को आईटीआई सुरक्षा निर्माण सहित सभी निर्माण कार्यो में दीर्घ अवधि के विजन तथा हाॅलिस्टिक अप्रोच के साथ कार्य करने की कड़ी हिदायत दी है। उन्होंने आईटीआई के सुरक्षा निर्माण कार्यो के साथ ही ड्रेनेज सिस्टम और बाउण्ड्री वाॅल पर भी कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : विधानसभा सत्र कल से, स्पीकर ने कार्यमंत्रणा के लिए आज बुलाई बैठक

जल्द से जल्द काम पूरा करने के दिए निर्देश

सचिवालय में आईटीआई नारसन (हरिद्वार) में सुरक्षा निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक की अध्यक्षता के दौरान सीएस राधा रतूड़ी ने 187.30 लाख रूपए के प्रोजेक्ट लागत पर अनुमोदन देते हुए उत्तराखण्ड पेयजल निगम को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा का मौसम का हाल, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

आईटीआई में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्य सचिव रतूड़ी ने इस प्रोजेक्ट की 10 दिन के भीतर सिंचाई विभाग से टेक्नीकल परीक्षण करवाने के बाद निर्माण कार्य आरम्भ करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अगले मानसून से पहले निर्माण कार्यों को पूरा करने और आईटीआई कैम्पस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999