जिलाधिकारी श्री युगल किशोर पन्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग मित्र की बैठक कलक्टेªट सभागार में आयोजित

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी श्री युगल किशोर पन्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग मित्र की बैठक कलक्टेªट सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल व महाप्रबन्धक उद्योग को कडे निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि औद्योगिक इकाईयों से रोजगार व प्रदेश के विकास में अहम भूमिका होती है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय राजमार्ग का संयुक्त रूप से निरीक्षण करें यदि कही पर भी सडक क्षतिग्रस्त है तो उसे तत्काल पेचवर्क कराते हुये ठीक कराये। उन्होने आरएम सिडकुल को निर्देश दिये कि रिद्धी-सिद्धी कम्पनी के पास बाईपास रोड के कार्य मे विद्युत विभाग, लोनिवि व सिचांई विभाग से समन्वय बना के कार्यों मे तेजी लाये एवं 1 सप्ताह में कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि आरएम सिडकुल एआरटीओ से समन्वय बना के सिडकुल से हल्द्वानी के लिए बसों का संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि सिडकुल में कार्यरत कार्मिकों को आवागमन मे सुविधा मिल सकें। उन्होने कहा कि सिडकुल में लगे सीसीटीवी कैमरे की निरन्तर माॅनिटरिंग करने हेतु कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होने आरएम सिडकुल को निर्देश दिये कि सिडकुल के सार्वजनिक स्थानों को साफ व स्वच्छ बनाये रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होने सिडकुल सितारगंज में बन रहे विद्युत सब स्टेशन निर्माण के कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन के कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताते हुए आरएम सिडकुल को निर्देश दिये कि युपीआरएनएन के अधिकारियों को आगामी बैठक में विस्तृत जानकारी के साथ उपस्थित रहने के लिए सूचित करें। उन्होने क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल को निर्देश दिये कि सिडकुल से सम्बन्धित जो भी प्रकरण है चाहे वे शासन स्तर या सम्बन्धित विभाग के मामले है उनसे लगातार समन्वय बनाते हुये उन प्रकरण की समीक्षा करें ताकि कोई भी कार्य लम्बित न रहें। उन्होने महाप्रबन्धक उद्योग को निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभाग व कार्यदायी संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रगति रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत विद्युत सब स्टेशन, सडक, नाली, सौन्दर्यकरण, पार्किगं आदि से सम्बन्धित जो भी प्रकरण है उन्हे शीघ्र निस्तारण करें। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश किये कि औद्योगिक क्षेत्र में निर्वाध्य विद्युत आपूर्ति सुचारू रखे ताकि औद्योगिक क्षेत्रो में विद्युत की कोई समस्या न रहे उन्होने सिडकुल क्षेत्र सितारगंज में निर्माणधीन तीन विद्युत सब स्टेशनों से सम्बन्धित अब तक किये गये कार्यो की जानकारी लेते हुये तत्काल आरएम सिडकुल को प्रगति रिपोर्ट प्रस्तु करने के निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्र जहां पर भी स्टीªट लाईट खराब हो रही है उसे तत्काल ठीक कराये। उन्होने दानपुर सब स्टेशन की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिए कि दानपुर एवं सितारगंज के सब स्टेशन का स्वंय निरीक्षण कर समस्याओं का तत्काल निराकरण कराना सुनिश्चित करें ताकि उद्योगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सिडकुल क्षेत्र के अन्तर्गत सड़को पर वाहनों को खड़ा न करें, वाहनों को निश्चित पार्किगं स्थल पर ही खडा करें।
बैठक में अध्यक्ष केजीसीसीआई अशोक बंसल ने कहा विद्युत व्यवस्था, सडको की खराब हालत, एनएच-74, 87, पार्किगं, पानी, शौचालय, हवाई कनेक्टविटी आदि समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह, आरएम सिडकुल कमल कफलटिया, बीना दुर्गापाल, जीएम डीआईसी चंचल बोहरा, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, एई पीडब्लूडी प्रमोद कुमार सुयाल, पंकज राय, ईई यूपीसीएल प्रदीप कुमार, ईई पीडब्लूडी केसी आर्या, एसीएमओ डाॅ0 अविनाश खन्ना सहित उद्यमी व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

अहमद नदीम अपर जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007023

Advertisement
यह भी पढ़ें -  यहां CM धामी ने देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा तथा स्मारक स्थल का किया लोकार्पण