अल्मोड़ा – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में आज वर्चुवल माध्यम से महिला चिकित्सालय प्रबन्धन समिति व बेस चिकित्सालय प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में दोनो चिकित्सालयों वर्ष 2021-22 के बजट को अनुमोदित किया। उन्होंने महिला चिकित्सालय हेतु 43 लाख 50 हजार रूपये के बजट को स्वीकृति प्रदान की। इस बजट से चिकित्सालय के औषधि व रसायन, सामाग्री व सम्पूर्ति, भोजन, कार्यालय व्यय, मजदूरी, मशीन व उपकरण, लघु निर्माण आदि में व्यय किया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने सल्ट विधानसभा उप निर्वाचन के कारण लम्बित निविदाओं की प्रक्रिया को पुनः शुरू करने के निर्देश दिये। चिकित्सालय परिसर में बने फिटो की चाहरदीवारी के छत व दरवाजे के कार्य को प्रारम्भ करने के लिए आगणन तैयार करने के निर्देश दिये। महिला चिकित्सालय में संविदा/दैनिक मानदेय तथा मजदूरी के कार्मिकों की सेवा अवधि बढ़ाये जाने पर भी जिलाधिकारी द्वारा मंजूरी दी गयी। इसके अलावा चिकित्सालय के अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में बेस चिकित्सालय की प्रबन्धन समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु 01 करोड़ 69 लाख 500 रू0 के बजट की स्वीकृति प्रदान की। इस बजट के अन्तर्गत पारिश्रमिक, कार्यालय व्यय, औषधि व रसायन, सामाग्री व सम्पूर्ति, लघु निर्माण, व्यवसायिक तथा विशेष सेवाओं के लिए भुगतान आदि मदों में व्यय किया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने बेस चिकित्सालय हेतु पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, आक्सीजन, फ्लोमीटर, आदि क्रय करने के निर्देश दिये।
उन्होंने आवश्यक दवाईयों को भी नियमानुसार क्रय करने की अनुमति प्रदान की। इस वर्चुवल बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी के अलावा प्रबन्धन समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, पीएमएस बेस चिकित्सालय डा0 एच0सी0 गढ़कोटी, डा0 प्रीति पंत, डा0 दीपांकर डेनियल, मुख्य कोषाधिकारी हेमेन्द्र प्रकाश गंगावार, रजनीश जोशी आदि उपस्थित रहे।