महाविद्यालय में कला,चित्रकला आलेखन फाइन आर्ट विषय खोले जाने की मांग को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन।

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़।
विकासखंड हल्द्वानी के पंचायत प्रतिनिधियों ओर छात्र नेताओं के द्वारा लंबे समय से महाविद्यालय में कला,चित्रकला आलेखन फाइन आर्ट विषय खोले जाने की मांग के मद्देनजर शुक्रवार को विकास खंड की प्रशासक रूपा देवी के प्रतिनिधि भुवन प्रसाद ग्राम पंचायत हल्दूचौड़ दीना की प्रधान हेमा जोशी समेत तमाम छात्र नेताओं और पंचायत प्रतिनिधियों ने लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ प्राचार्य डॉ सीमा श्रीवास्तव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन प्रेषित कर क्षेत्र के उक्त विषय में रुचि रखने वाले छात्र छात्राओं के हितार्थ उच्च शिखा निदेशालय समेत शासन को अविलंब प्रस्ताव भेजे जाने की मांग की।
दिए गए ज्ञापन में हवाला दिया गया है कि उक्त विषय में रुचि रखने वाले छात्र छात्राओं ओर उनके अभिभावकों द्वारा लंबे समय से उक्त विषय खोले जाने की मांग की जा रही है यहां तक कि उच्च शिक्षा मंत्री से भी पत्राचार किया गया है और उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा पूर्व में प्रस्ताव शासन को भेजे जाने को निर्देशित किया गया था बावजूद अभी तक उक्त विषय खोले जाने को लेकर प्रगति शून्य रही है। जन प्रतिनिधियों की महाविद्यालय की प्राचार्य से जल्द प्रस्ताव उच्च शिक्षा निदेशालय और शासन को भेजे की मांग पर प्राचार्य द्वारा सहमति दिए जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों ओर छात्र नेताओं ने उनका आभार व्यक्त किया है।
ज्ञापन देने वालों में विकास खंड प्रशासक प्रतिनिधि भुवन प्रसाद,ग्राम प्रधान हेमा जोशी,क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिलोचन पाठक (रिंकू) छात्र नेता मोहित जोशी आदि शामिल रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999