मौसम विभाग ने जारी किया मौसम का हाल, पड़े खबर

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल- पल रंग बदल रहा है। मंगलवार दोपहर बाद पिथौरागढ़ ,नैनीताल , चंपावत और देहरादून में अचानक मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। देहरादून , भीमताल , नैनीताल, मुक्तेश्वर , चल्थी , लोहाघाट सहित अलग-अलग स्थानों में बारिश रिकार्ड की गई। सबसे अधिक मुक्तेश्वर में 8.5 मिमी, देहरादून में 4.5 मिमी , भीमताल में 3.0 मिमी , लोहाघाट में 2.5 वर्षा रिकार्ड हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज बुधवार को प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में आंशिक बादल के साथ हल्की बारिश की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज बुधवार 9 अक्टूबर को राज्य के देहरादून , चमोली, उत्तरकाशी ,टिहरी ,रुद्रप्रयाग , नैनीताल ,पिथौरागढ़ और बागेश्वर सहित पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं आंशिक बादल के साथ ही मौसम शुष्क रहेगा।
कल का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 10 अक्टूबर बृहस्पतिवार को राज्य के पिथौरागढ़ ,बागेश्वर , नैनीताल रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी सहित पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश की संभावना है वहीं राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें -  मामूली बात पर टैंकर चालक के साथ युवकों ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज


मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में आज और कल मौसम शुष्क रह सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती है। देहरादून में भी आंशिक बादल और बूंदाबांदी के आसार हैं।
तापमान की स्थिति
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पर्वतीय इलाकों में बारिश से अगले दो-तीन दिन तापमान में गिरावट आने की संभावना है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में फिलहाल तापमान में खास परिवर्तन नही होगा। मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32.2 और न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा। उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 33.2 और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 20.7 और न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 23.4 और न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999