अमुमन किसी भी धर्म से जुड़े कार्य में उन लोगों की तस्वीरें लगाई जाती है जो उस चीज से जुड़ा है। मंदिर या धार्मिक स्थल पर आपको धर्म से जुड़े लोगों की ही तस्वीरें देखने को मिलेगी। लेकिन तमिलनाडु में कुछ और ही देखने को मिला। यहां एक मंदिर में धार्मिक आयोजन के लिए जो पोस्टर लगाए गए थे वो किसी धार्मिक इंसान के नहीं बल्कि एडल्ड स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) के थे। मंदिर के बाहर मिया खलीफा के पोस्टर(Mia Khalifa Poster In Temple) देख सभी हैरान रह गए। देखते ही देखते ये खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।
अधिकतर लोगों को पता है कि मिया खलीफा कौन है और क्या करती है। जिन लोगों को नहीं मालूम उन्हें हम बता दें कि वो एटल्ट स्टार यानी पोर्न स्टार है। ऐसे में मदिंर के बाहर धार्मिक आयोजन के पोस्टर में उनकी फोटो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया। ये पूरा मामला तमिलनाडू केकांचीपुरम एरिया का है। जहां माता पार्वती की पूजा आदी उत्सव के दौरान की जाती है। इसी आयोजन के लिए मंदिर परिसर के बाहर पोस्टर लगाए गए थे। शुरूआत में स्थानिय लोगों को आभास नहीं हुआ। लेकिन जब बाद में पता चला तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
पोस्टर में क्या था?
पोस्टर में माता पार्वती के साथ कुछ लोगों की तस्वीरें भी लगी हुई थी। उधर मिया खलीफा की भी फोटो लगी हुई थी। सोशल मीडिया पर मिया खलीफा के पोस्टर की फोटो वायरल हो गई। इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि मिया ने भगवा रंग के कपड़े पहने हुए है। साथ ही उन्होंने अपने सिर पर एक बर्तन भी रखा है।
वायरल होने के बाद पुलिस ने हटाया पोस्टर
पुलिस को सुचना मिलते ही तुरंत ही मंदिर के बाहर से ये पोस्टर हटवाए गए। बता दें कि पोस्टर में मिया की फोटो को एडिट किया गया था। जिसको देखकर लग रहा था कि वो पाल कुदम कर रही है। अगर आपको नहीं पता कि पाल कुदम क्या होता है तो हम आपको बता देते है । ये साउथ में दूध से भरे बर्तन को कहते है। ये त्यौहार शिवरात्रि की तरह होता है। जैसे महाशिवरात्रि में भोले बाबा को दूध चढ़ाया जाता है। वैसे ही साउथ में देवताओं को दूध अर्पित किया जाता है।