सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर की लाखों की ठगी ,मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

दो युवकों को सेना में भर्ती करने का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है मामला 2 साल पुराना बताया जा रहा है , लाल कुआं कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले पशु चिकित्सक की तहरीर पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि शास्त्रीनगर प्रथम बिंदुखत्ता निवासी पशु चिकित्सक विमल सिंह मेहरा ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी दो साल पहले दुर्गादत्त द्विवेदी नाम के व्यक्ति मित्रता हुई दुर्गा दत्त द्विवेदी ने कहा कि कोई युवक बेरोजगार हैं और सेना में नौकरी करना चाहते हैं तो वह उन्हें भर्ती करा सकता है। बात पांच लाख रुपये प्रत्येक युवक तय हुई दो युवकों पवन सिंह निवासी जनपद अल्मोड़ा और विनोद सिंह निवासी ग्राम मलान जिला अल्मोड़ा ने भर्ती कराने के लिए बैंक से ऋण और रिश्तेदारों से उधार लेकर दुर्गादत्त द्विवेदी को 5 लाख रुपये दिए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड दौरे पर आ रहे आज राहुल गांधी, देखिए पुलिस के द्वारा डायवर्ट रूट प्लान

तहरीर में कहा गया है कि दुर्गादत्त ने नौकरी का झांसा देकर पैसा हड़प लिए लेकिन नौकरी नहीं लगाया अब पैसे देने से मुकर रहा है कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999