Ram Mandir पहुंच रहे लाखों लोग, रात 11 बजे तक होंगे दर्शन, भीड़ को देखते हुए VIP लोगों से खास अपील

खबर शेयर करें -



अवध में श्रीराम का जयकारा गूंज रहा है। मंदिर के आसपास का माहौल राममय हो गया है। Ram Mandir के चारों तरफ राम भक्ति और केसरिया ध्वज लहरा रहा है। देश के कोने-कोने से भक्त सुबह से ही लाइन में लगकर प्रभु के दर्शन करने के लिए बेताब हैं। भक्तों की भीड़ और राम की भक्ति ने अयोध्या में एक नया उजाला कर दिया है। राम भक्ति और राम लहर को देख पुलिस प्रशासन के भी पसीने छूट गए हैं।


दरअसल, 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद जैसे ही 23 जनवरी की सुबह आम भक्तों के लिए मंदिर का गेट खोला गया वैसे ही वहां सवेरे का उजाला होने से पहले ही भक्तों की लाइन लगनी शुरु हो गई। भीड़ की वजह से हालात ऐसे बने की खुद सीएम योगी आदित्यनाथ को अयोध्या आना पड़ा। जिसके बाद फिर कुछ घंटे में व्वस्थाएं पटरी पर लौंटी। पहले ही दिन भक्तों की भक्ति का एक नया रिकॉर्ड भी अयोध्या में बना। 23 जनवरी को 5 लाख श्रद्धालुओं ने राम लला के दर्शन किए। ये दर्शन सुबह से लेकर रात नौ बजे तक किए गए। जरुर पहले दिन थोड़ी अव्यवस्था देखने को मिली, लेकिन कुछ ही देर में प्रशासन ने मोर्चा संभाला और सभी भक्तों को बिना किसी भगदड़ के दर्शन कराएं।

यह भी पढ़ें -  देशभर में दूसरे चरण का मतदान जारी, सीएम धामी ने की अपील- ‘पहले मतदान, फिर जलपान


वहीं दूसरे दिन 24 जनवरी को भी रामभक्तों में रामलला के लिए भारी उत्साह है। सुबह मंगला आरती के बाद से ही लगातार मंदिर में दर्शन किए जा रहे है। सुबह छह से रात 11 बजे तक दर्शन होंगे। हालांकि इस बीच आरती व भोग के लिए थोड़ी देर दर्शन रोके जाएंगे। मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एक हजार जवानों की तैनाती की गई है। एक तरफ से कतार में लोग दर्शन के लिए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ कतार से दर्शन कर वापस आ रहे हैं। खुद एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार मौके पर मौजूद है और मंदिर में नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें -  बाइक और कार के बीच जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार तीन युवक कई फिट हवा में उछलकर गिरे…… गंभीर हालत में एसटीएच में भर्ती…… देखें वीडियो


इसी के साथ यूपी सरकार ने अति विशिष्ट लोगों से 10 दिनों तक अयोध्या न आने की अपील की है। यदि कोई आए भी तो पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट या फिर उत्तर प्रदेश सरकार को जरुर सूचित करें। भीड़ को देखते हुए अयोध्या जाने वाली रोडवेज बसों को रोका जाने लगा है। मंदिर की ओर जान वाले सभी रास्तों को चार से पांच किलोमीटर पहले ही बंद कर दिया गया है। सिर्फ पैदल यात्रियों को ही लाइन से पैदल जाने की अनुमति दी गई है।

national news
Ram Mandir पहुंच रहे लाखों लोग, रात 11 बजे तक होंगे दर्शन, भीड़ को देखते हुए VIP लोगों से खास अपील
श्रीराम लिखवाने का चलन

यह भी पढ़ें -  NTPC के बैराज साइड में दिखाई दिया तेंदुआ


Ram Mandir के उद्घाटन के बाद से ही यहां आसपास का नजारा हदला हुआ नजर आ रहा है। धर्म-कर्म से जुड़े छोटे व्यवसायी लोगों ने राम मंदिर के आस-पास डेरा डालना शुरु कर दिया है। राम मंदिर में ललाट के साथ चेहरे पर श्रीराम लिखवाने का चलन भी बढ़ा है। हर कोई राम भक्ति में लीन होकर श्री राम का नाम अपने चेहरे और ललाट पर लिखवा रहा है। इसी के साथ रामपथ पर राम लला की मूर्ति, प्रतिमा, फोटो और केसरिया ध्वज बेचने वालों की संख्या भी बढ़ गई है। कई लोग रामलला की आकृति की प्रिंट वाली टी शर्ट भी बेचने लगे हैं जिन्हें खऱीदने की ललक भी देखी जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999