रूद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री ने स्थिति का लिया जायजा, जिलाधिकारी से ली जानकारी

खबर शेयर करें -



प्रदेशभर में बारिश की अतिवृष्टि होने से आपदा की स्थिति है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रुद्रप्रयाग और टिहरी में स्थिति का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने प्रभावित लोगों और अधिकारियों से वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया। वहीं जिले के प्रभारी मंत्री भी आपदा को लेकर एक्टिव नजर आ रहे हैं ।

यह भी पढ़ें -  1 रु. के सिक्के जमा कर युवक ने 2.6 लाख की खरीदी ड्रीम बाइक, शोरूम में सिक्के गिनने में लगे 10 घंटे


रूद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री ने स्थिति का लिया जायजा
रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जिलाधिकारी से स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया दो दिन से भारी बारिश होने के कारण टिहरी और रुद्रप्रयाग जिले में भारी नुकसान हुआ है। सोनप्रयाग और केदारनाथ के बीच छह जगहों पर भूस्खलन होने से सड़के टूट चुकी हैं। जिससे करीब 500 तीर्थ यात्री और स्थानीय लोग फंस चुके हैं, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  हरकी पैड़ी से तीन साल की बच्ची का अपहरण मामला, रुड़की से इस हाल में मिली मासूम

लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थानों पर ले जाना प्राथमिकता
सौरभ बहुगुणा ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थानों पर ले जाना है। जबकि दूसरी प्राथमिकता केदारनाथ ट्रैक रूट को दुबारा पुनर्स्थापित करके यात्रा को सुचारू करना है। जिसके लिए लगातार विभिन्न टीमें कार्य कर रही हैं। आपको बात दें कि केदारनाथ में बादल फटने की घटना के बाद से चारधाम यात्रा को रोक दिया गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999