चिल्ड्रंस एकेडमी में जिला स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का हुआ आयोजन।

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़ चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कृष्ण स्वरूप मेमोरियल सभागार में जिला स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें अंडर 14 ,अंडर 17 और अंडर 19 बालक व बालिका वर्ग ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक वर्ग में चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल के तनुज सिंह एवं भास्कर , हल्द्वानी के हिमांशु , अभिषेक आर्या एवं कुलदीप , रामनगर के विकास चौधरी राज्य स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट के लिए चयनित हैं। अंडर-19 बालक वर्ग में चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नरेश कुमार एवं जतिन जोशी,इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ के पियूष चौबे एवं भव्य सिंह , राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग के कपिल बिष्ट राज्य स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट के लिए चयनित हैं।
अंडर 14बालक वर्ग में चिल्ड्रंस एकेडमी हल्दूचौड़ के शिवांश बिष्ट ,चिराग, सचिन, कोटाबाग के नीरज पिपलिया, रामगढ़ के दीपांशु एवं शिवम राज्य स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट के लिए चयनित हैं। और वहीं अंडर 19 बालिका वर्ग में चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्दूचौड़ की ज्योतिका परगाई एवं तनु श्रीवास्तव, जी .आई. सी. रामनगर की किरन एवं नवोदय कोटाबाग की दीक्षा सनवाल एवं गुंजन आगामी राज्यस्तरीय टेबल टेनिस के लिए चयनित हैं। अंडर-14 बालिका वर्ग में राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय कोटा बाग की योगिता कुंवर एवं तृष्णा पाण्डे जी आई सी छोई की नैना फर्त्याल ,नेहा नयाल एवं भूमिका मेहरा
अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर आगामी राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए चयनित हैं। अंडर 17 बालिका वर्ग में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग की सृष्टि डोबाल एवं हर्षिता, जी.आई.सी.लामाचौड़ की सुमन पंत एवं लक्षिता आर्या,था.ई.का.छोई, रामनगर की वंशिका चौधरी राज्य स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट के लिए चयनित हैं।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि.चिल्ड्न्स एकेडमी स्कूल के डायरेक्टर श्रीष पाठक ने किया। एक दिवसीय प्रतियोगिता में लगभग 80 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मौके पर जिला खेल सम्नवयक राहुल पवार, संजय वर्मा,प्रेम प्रकाश गजरौला, मनोज कुमार पाण्डे, ब्लॉक खेल समन्वयक हरीश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी और लालकुआं में हुआ होलिका दहन , रंगों की होली शनिवार को

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999