कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर से विधायक रेखा आर्या बीते मंगलवार को अल्मोड़ा के मार्चुला बस हादसे के घायलों का हाल जानने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंची. इस दौरान मंत्री ने घायलों के परिजनों का ढांढस बंधाया और आश्श्वत किया कि सरकार हर परिस्थिति में पीड़ितों के साथ है.
घायलों का हाल जानने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंची मंत्री
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने घायलों का उपचार कर रहे डॉक्टर्स से पीड़ितों की जानकारी ली. इसके साथ ही घायलों का उत्तम से उत्तम उपचार करने के लिए निर्देशित किया. मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह दुर्घटना पूरे उत्तराखंड वासियों के लिये बेहद हृदयविदारक घटना है. पीड़ितों को इस से उभरने में काफी समय लगेगा.
सम्बंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी तय : आर्या
दुर्घटना के दोषियों पर कार्रवाई के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद दो ज़िलों के एआरटीओ अधिकारियों को निलंबित किया गया है. हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिये गए हैं. सरकार की कोशिश है कि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटना कभी ना घटे और इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी