जंगल में बिजली के तारों से बंधा मिला लापता छात्र, परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के खनस्यू थाना क्षेत्र से सात दिन से लापता छात्र शनिवार को बेलबाबा जंगल के पास बिजली के तारों से बंधा मिला। गन्ना सेंटर चौकी पुलिस ने बेहोश छात्र को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद परिजनों सूचना दी। परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया है।

ओखलकांडा स्थित पश्या निवासी दीपक चंद्र कुड़ाई (22) एक जनवरी को अपने घर से सामान खरीदने निकला था। वापस नहीं लौटने पर पिता जगदीश चंद्र कुड़ाई ने खनस्यं थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। दीपक कपकोट कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। दो जनवरी को उसका फोन भी ऑफ हो गया। इधर, पुलिस को दीपक के फोन की लोकेशन रुद्रपुर में मिली। शनिवार सुबह टीपीनगर पुलिस को जंगल के पास एक युवक के पड़े होने की सूचना मिली। गन्ना सेंटर चौकी प्रभारी एसआई त्रिभुवन सिंह मौके पर पहुंचे तो दीपक बिजली के तारों से बंधा मिला। पुलिस ने एसटीएच में भर्ती कराया। सूचना पर खनस्यूं पुलिस और परिजन एसटीएच पहुंचे। खनस्यूं थाना प्रभारी बीएस राणा ने बताया, जांच की जा रही है।
दीपक के बड़े भाई मनोज ने बताया कि वह टीपीनगर के एक होटल में शेफ है। चार जनवरी की रात होटल के नंबर पर एक अंजान व्यक्ति का फोन आया था। उसने कहा, दीपक उसके कब्जे में है। जब मनोज ने बात कराने को कहा तो व्यक्ति ने कहा, बैंक से पैसे निकलते ही उसे छोड़ देंगे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  रामनगर- यहां तीन दुकानों में आज सुबह लगी भीषण,फिर.......

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999