मसूरी विंटर कार्निवल की तीन साल पुरानी उधारी चुकाई नहीं, नए का उद्घाटन

खबर शेयर करें -



मसूरी में विंटर कार्निवल शुरु हो गया है और धूमधाम से सरकारी तंत्र इसका प्रचार प्रसार कर रहा है। वहीं एक नया खुलासा हुआ है। 2019 में मसूरी कार्निवल कराने वाले ठेकेदार को तीन साल बाद भी पेमेंट नहीं मिली है। यही नहीं, अपुष्ट खबरें हैं कि इस साल भी प्रशासन ने उधारी में ही इस कार्निवल का आयोजन कराया है।


दरअसल इस बात का खुलासा मसूरी कार्निवर का आयोजन कराने वाले ठेकेदार शुभम ने किया। ठेकेदार शिवम अग्रवाल ने अपनी फेसबुक पोस्ट में खुलकर लिखा है। शिवम ने लिखा है कि अपने भुगतान हेतु पिछले 3 वर्षों से प्रशासन के लगातार चक्कर काट काटकर परेशान हो चुका हूं। मसूरी #winterline #carnival 2019 में सरकारी टेंडर के द्वारा प्राप्त कार्यादेश को संतोषजनक पूर्ण करने होने के उपरांत भी भुगतान के लिए जूते घिस रहा हूँ।

यह भी पढ़ें -  कार्मिकों का मतगणना दिवस से 7 दिन पूर्व प्रथम, 24 घंटे पूर्व द्वितीय एवं मतगणना दिवस के रोज तृतीय रेडंमाइजेशन कार्य किया जायेगा


भुगतान भी छोटा नही…लगभग 12 लाख रुपए!! सरकारी अधिकारियों के समक्ष हाथजोडकर भी कोई लाभ नही हुआ। 3 साल से सिर्फ भटक रहा हूँ। 2 दिन पहले ही #DM #देहरादून से मिला। और आज देखता हूं के नया कार्निवल की बैठक कर रहे है बिना पिछला हिसाब किए ही। पीएम के समाधान पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की। जो कि यहां #उद्योग निदेशालय में हस्तांतरित कर दी गयी। इस बात को भी लगभग 1 वर्ष के ज्यादा गुजर चुका है। व्यक्तिगत तौर पे चार अलग अलग #जिलाधिकारी से मिल चुका हूं। लेकिन फिर भी कोई समाधान नही।

यह भी पढ़ें -  रैकिट बैंकाइजर इण्डिया प्रा. लि. द्वारा प्रशासन को जम्बो आक्सीजन सिलेंडर तथा डिटोल सेनिटाजर भेंट किये गये


हैरान करने वाली बात ये भी है कि 2019 में हुए कार्निवल का भुगतान संबंधित ठेकेदार को अभी तक नहीं किया गया है। इस साल के आयोजन की शुरूआत से पहले भी ठेकेदार ने डीएम से मिलकर भुगतान की गुहार लगाई। पर उसका पेमेट किए बगैऱ ही आयोजन शुरू कर दिया गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999