जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में मासिक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें राजस्व एवं पुलिस क्षेत्रों के अन्तर्गत अपराधों, सत्र न्यायालयों एवं विभिन्न न्यायालयों में लम्बित वादों, राजस्व वादों के निस्तारण, राजस्व वसूली, पेंशन प्रकरण समेत राजस्व विभाग के अन्तर्गत विभिन्न अधिष्ठानों के तहत संपन्न होने वाले कार्यों के साथ-साथ खनन आदि विभाग से संबंधित कार्यों की प्रगति की गहनता से समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने सत्र न्यायालय व उप जिलाधिकारी न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निपटाने के लिए वादों के निराकरण के लिए प्रभावी पैरवी करते हुए गवाही शत-प्रतिशत करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि समस्त राजस्व वाद निर्धारित समयावधि के अंतर्गत निस्तारित हों। उन्होने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दियें कि तीन वर्ष से अधिक लंबित वादों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने संबंधितों को तहसील स्तर पर रोस्टरवार प्रशिक्षण उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी ने तहसीलवार मुख्य देयकों एवं विविध देयकों की समीक्षा के दौरान सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि जिन तहसीलों ने राजस्व वसूली कम की है वह राजस्व वसूली में तेजी लायें तथा बडे बकायेदारों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उनसे बकाया वसूली प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अमीनों द्वारा राजस्व वसूली की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधितो को कडे निर्देश दियें कि राजस्व वसूली में यदि 15 नवंबर तक प्रगति नहीं लायी जाती है तो संबंधित अमीनों के विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवार्इ सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने तहसीलवार बनाये जाने वाले प्रमाण पत्रों की भी समीक्षा की कहा कि सभी तहसीलों से जो भी प्रमाण पत्र निर्गत किये जा रहे है उन प्रमाण पत्रों को समय से बनाकर आवेदनकर्ता को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें प्रमाण पत्रों को जारी करने में किसी प्रकार की कोर्इ लापरवाही न बरती जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने सूचना का अधिकार अधिनियम एवं सेवा का अधिकार के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों का निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निराकरण करने को कहा। उन्होने सभी पटल सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला कार्यालय सहित मुख्यमंत्री कार्यालय से जो भी शिकायतें व प्रकरण प्राप्त होते हैं ऐसे प्राप्त प्रकरणों पर गंभीरता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा प्राप्त संदर्भो पर नियमित रूप से निस्तारण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही कतर्इ बर्दाश्त नहीं की जायेगी लापरवाही बरती जानी पर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्रवार्इ सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, गरूड राजकुमार पांडे, खान अधिकारी लेघराज, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश राम आर्या, बालम सिंह, नायब तहसीलदार पूजा शर्मा, तितिक्षा जोशी, दीपिका आर्या, र्इ-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रोहित बहुगुणा सहित समस्त पटल सहायक मौजूद थे।
जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में मासिक बैठक आयोजित की
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999