
धराली में रेस्क्यू अभियान जारी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 6 लोगों की मौत हुई है। जबकि 11 जवानों समेत 13 लोगों का रेस्क्यू किया है। सेना के 10 जवान समेत 30 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। भटवाड़ी हेलीपैड से दो हेलीकॉप्टरों के माध्यम से राहत सामग्री और बचाव उपकरण धराली पहुंचाए गए हैं। बता दें रेस्क्यू टीम सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के चले अभी तक भटवाड़ी से आगे नहीं पहुंच पाई है।

हर्षिल के धराली में आई आपदा के बाद राहत बचाव कार्य निरंतर जारी है। सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ,पुलिस समित सभी संबंधित एजेंसियों रेस्क्यू में युद्ध स्तर से जुटी हैं. प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह 10 बजे तक 61 लोगों को हेली से आईटीबीपी मातली शिफ्ट किया जा चुका है। रेस्क्यू किए गए लोगों को उनके गंतव्य पर भेजने से प्रबंध भी सुनिश्चित किए गए हैं।