उत्तराखंड में बढ़ा सर्दी का सितम, घरों में दुबके लोग, IMD ने जारी किया बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

खबर शेयर करें -
mausam uttarakhand weather

उत्तराखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक सर्दी का सितम जारी है. मैदानी इलाकों में भी सर्द हवाओं के चलते लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों के लिए बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. जिससे सूखी ठंड पड़ने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें -  कोराना वैक्सीन की पहली खुराक आगामी 3 दिन में शत प्रतिशत देने को लेकर जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने आज जिला सभागार में चिकित्सा विभाग, बीडीओ, सीपीडीओ, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर तथा सभी ग्रास रूट पर कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक की।

IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की माने तो आज उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मैदानी जिलों में कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाएगा. जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में पाला गिरने की संभावना है. हालांकि 11 और 12 जनवरी को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर जिले में मौसम खराब होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऊंचाई वाली चोटियों में बर्फबारी से एक बार फिर पारा लुढ़केगा.

यह भी पढ़ें -  दिल्ली के एम्स पहुंचे सीएम धामी, वनाग्नि हादसे में घायल वनकर्मियों का जाना हाल

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कई उड़ाने प्रभावित

राजधानी देहरादून में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कई उड़ाने प्रभावित प्रभावित हुईं है. जानकारी के अनुसार सुबह सबसे पहले इंडिगो अहमदाबाद वाली फ्लाइट 7 बजकर 55 बजे पहुंचती है. खराब मौसम के कारण इस फ्लाइट का समय बदलकर सुबह 10 बजकर 50 मिनट कर दिया है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 18°C तक रहेगा. जबकि न्यूनतम तामपान 9°C के लगभग रहने की संभावना है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999