अवैध मदरसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, सौ से अधिक सील

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ सरकार का अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में 18 मदरसों को सील किया गया। उधमसिंह नगर में 16 और हरिद्वार में 2 मदरसों पर सीलिंग की कार्यवाही की गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि राज्य के मूल स्वरूप के साथ छेड़छाड़ और धर्म के नाम पर अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब तक इस अभियान के तहत उत्तराखंड में 110 अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें -  गंगा दशहरा पर पुलिस के साथ यूपी से आए हुए लोगों ने की मारपीट ,बंदूक दिखाकर जान से मारने की थी धमकी,पुलिस कर्मी घायल,फिर.........

पिछले एक महीने से प्रशासन ने अवैध मदरसों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है। जिन मदरसों को सील किया गया है, वे बिना सरकारी अनुमति के चलाए जा रहे थे। शुरुआत में इन मदरसों को चेतावनी दी गई थी, लेकिन अब राज्य सरकार ने इन पर कड़ी निगरानी रखी है और प्रशासन को पूरी छूट दी है, जिससे कार्रवाई का असर तेजी से देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  हैरत (रुद्रपुर): कबाड़ी के खाते में 88,230 बार में 28 करोड़ 80 लाख के लेन-देन से हड़कंप, बेरोजगार युवक के खाते में भी 4 करोड़, 8 दिन में कई राज्यों में भेजे गए पैसे, दोनों गिरफ्तार

अधिकारियों ने यह भी जांच शुरू कर दी है कि इतने बड़े पैमाने पर अवैध मदरसों का संचालन किसके द्वारा किया जा रहा था और इन मदरसों में छात्रों को किस प्रकार की शिक्षा दी जा रही थी। गुरुवार को रुद्रपुर में 4, किच्छा में 8, बाजपुर में 3, जसपुर में 1 और हरिद्वार में 2 मदरसों को सील किया गया। इससे पहले देहरादून और पौड़ी जिलों में भी अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 92 मदरसों को सील किया जा चुका है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999