उत्तराखंड सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाने से नाराज खनन व्यवसायियों ने एक प्रदेश एक रॉयल्टी नियम को लेकर अब उग्र रूप अपनाते हुए आज से मोटाहल्दू चौराहे पर गौला खनन संघर्ष समिति के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान किया।
गौला खनन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बेरीपडाव में आयोजित बैठक में गौला नदी के सभी 11 खनन गेटो के अध्यक्षों ने विचार व्यक्त किये, अंत में सबकी सहमति से कल से मोटाहल्दू चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने कहा जब तक सरकार खनन व्यवसायियों की मांगों को मानते हुए रॉयल्टी की दरों को कम नहीं कर देती तब तक ना ही किसी गेट पर गाड़ी घुसने देंगे। बैठक में जीवन कबडवाल, भगवान धामी, जीवन बोरा, कैलाश भट्ट, सुरेश चंद्र जोशी, रमेश कांडपाल, इंदर सिंह नयाल, पप्पू सुनाल, सावन पथनी, रमेश जोशी, राजू चौबे, रविंद्र जग्गी, खीमा बलसूनी, धर्मेंद्र मेहरा, अनिल पंत, अनिल भट्ट, शेखर कांडपाल, पूरन चंद पाठक, खष्टी बल्लभ उपाध्याय, चंदन सिंह राणा, नवीन चंद्र, विपिन चंद्र जोशी, पूरन चंद्र पांडे, दीपक चंद्र उप्रेती, पूरन पाठक, नवीन चंद्र जोशी, मनोज सिंह दानू, दीपू दानू, मनोज बिष्ट, हरीश सुयाल, चंदन सिंह, मोहन सिंह जीना, हिमांशु शाही, आशुतोष जग्गी, ललित मोहन जोशी, नंदा वल्लभ पांडे, वीरेंद्र सिंह, मोहन भट्ट सहित तमाम वाहन स्वामी मौजूद थे।