दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग लगाई नहर में छलांग

खबर शेयर करें -

भदोखर थाना क्षेत्र के भाँव गांव स्थित शारदा नहर पुल से एक प्रेमी युगल ने छलांग लगा दी। आसपास के ग्रामीण व राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची रायबरेली के भदोखर पुलिस ने फौरन गोताखोरों को नहर में उतारा। लेकिन काफी प्रयास के बावजूद भी शाम तक शव का पता नहीं चल सका। सोमवार दोपहर अमन 22 वर्ष पुत्र राजेंद्र निवासी खानपुर मजरे भदोखर व संगीता 30 वर्ष पत्नी संतोष निवासी जोधी का पुरवा मजरे परोरा ने भांव शारदा नहर में छलांग लगा दी।जिससे आसपास के राहगीरों में हडक़ंप मच गया।

यह भी पढ़ें -  कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत -पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया

बता दें कि अमन संगीता की मौसी का लडक़ा था। उसका संतोष के घर अक्सर आना-जाना रहता था। धीरे-धीरे अमन और संगीता में नजदीकियां बढ़ गई। दोनों की नजदीकियां बढ़ते देख संतोष इसका विरोध करता था जिससे आए दिन पारिवारिक विवाद हुआ करता था।सोमवार को विवाद ज्यादा बढऩे पर प्रेमी अमन व प्रेमिका संगीता ने शारदा नहर में छलांग लगा दी। खबर लिखे जाने तक दोनों का शव बरामद नहीं हो सका। वहीं पुलिस द्वारा गोताखोरों के माध्यम से तलाश जारी है। संगीता के पति संतोष ने बताया कि 10 वर्ष पूर्वी उनकी शादी हुई थी।जहां उनके दो बच्चे भी हैं। अभिराज 8 वर्ष व अदिति 4 वर्ष। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत पांडेय ने बताया कि अमन और संगीता के बीच अवैध संबंध थे जिसको लेकर दोनों परिवार में अक्सर विवाद रहता था वही शव के तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999