रूद्रपुर – मा0 सांसद श्री अजय भट्ट ने आज राधास्वामी सतसंग में बनाये गये वैक्सीनेशन सेन्टर, मेडिकल कालेज रूद्रपुर व ईएसआई चिकित्सालय में कोविड केयर सेन्टर व आॅक्सीजन प्लांट का गहनता से निरीक्षाण कर कोविड-19 संक्रमण की रोक-थाम हेतु किये गये व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार लगातार आम लोगों के हित में काम कर रही है इसके बावजूद भी कुछ लोग सरकारो को बदनाम करने का सयंत्र रच रहे है व लोगों में गलत भ्रम फैला रहे है। उन्होने कहा इस समय सबको एक साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होने कहा जो तीसरी लहर की सम्भावना जताई जा रही है उसके लिये पर्याप्त मात्र आॅक्सीजन वेड, आईसीयू वेड, वैन्टीलेटर, दवाईया आदि उपलब्ध है।
उन्होने आम जनता से अपील करते हुये कहा कि इस कोरोना महामारी में सभी सहयोग करे व सब मिल कर इस महामारी को समाप्त करें। मा0 सासंद द्वारा आम जन से अफवाओं पर ध्यान न देने व अधिक से अधिक वैक्सीन लगाने की भी अपील की। उन्होने कहा कि 45 वर्ष से उपर आयु वर्ग के लोगों के लिये पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है व 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिये शीघ्र ही पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो जायेगी। उन्होने मेडिकल कालेज में कोविड वैक्सीनेशन पंजीकरण कक्ष में पहुंचकर मुख्य चिकित्साधिकारी से विस्तृत रूप से जानकारी ली। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि महामारी से लडने व आम जन के जीवन बचाने के लिये जिस किसी भी स्वास्थ्य सम्बन्धी उपकरण एवं दवाईयों की जरूरत है तो निसंकोच अवगत कराये ताकि उनको शीघ्र उपलब्ध कराया जा सकें। मा0 सांसद ने मेडिकल कालेज में स्थापित आॅक्सीजन गैस प्लांट का भी निरीक्षण किया व सीएमएस डा0 आरएस सामन्त से गैस प्लांट के संचालन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली। डा0 सामन्त द्वारा बताया गया कि एक सप्ताह के अन्तर्गत गैस प्लांट को संचालित कर दिया जायेगा जिससे 500 वेडो में 15 दिन तक लगातार आॅक्सीजन सप्लाई की जा सकती है। मा0 सांसद ने कहा कि यह आॅक्सीजन प्लांट कोविड मरीजो के लिये वर्दान साबित होगा। उन्होने कहा कि जनपद में इसी तरह अन्य चिकित्सालयों में भी आॅक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे है ताकि सभी चिकित्सालय आॅक्सीजनयुक्त रहे।
इसके उपरांत मा0 सांसद ने ईएसआई चिकित्सालय में पूर्ण संकल्प फाउंडेशन कोरोना सहायता समूह द्वारा संचालित कोविड केयर सेन्टर का जायजा लिया। इस दौरान संस्था के संचालक जेबी सिंह ने कोविड केयर सेन्टर में अब तक किये गये कार्यो से मा0 सांसद को अवगत कराया कि स्वंय सेवी संस्था द्वारा कोविड मरीजो को सभी प्रकार की निःशुल्क ईलाज दिया जाता है जिसमे मरीज को घर से लाने व घर तक छोडने हेतु एम्बुलेंस की भी निःशुल्क व्यवस्था की गयी है। मा0 सांसद ने कहा कि समूह द्वारा इस महामारी के दौर में निस्वार्थ भाव से आम जन की सेवा के लिये जो बहतरीन कार्य किया जा रहा है उसकी जितनी प्रसंशा की जाये वह कम है। उन्होने कहा कि जिस तरह से हमारे जनप्रतिनिधि, उद्योग जगत, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग व स्वंय सेवी संस्थाये दिन रात काम कर रहे है वह एक सच्ची मानव सेवा है। उन्होने कहा कि मै प्रभु से यह कामना करता हूं की ईश्वर आप को और शक्ति दे। मा0 सांसद द्वारा स्वंय सेवी संस्था के संचालको को अस्वस्त किया की किसी प्रकार की भी सहयोग की जरूरत हो तो उसे हर सम्भव पूर्ण किया जायेगा। मा0 सांसद ने संकल्प फाउंडेशन कोरोना सहायता समूह द्वारा कोरोना महामारी के इस दौर में ऐतिहासिक कार्य करने पर बधाई प्रशस्ती पत्र दिया। उन्होने कहा कि उनके द्वारा जिस प्रकार से सभी काम को छोडकर मानव सेवा मात्र का बीणा उठाया है यह एक महान कार्य है। मा0 सांसद ने सभी डाक्टर व स्वास्थ्य से जुडे स्टाफ से भेट कर हाल चाल पूछते हुये उनका बनोबल बढाया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री राजकुमार ठुकराल, अध्यक्ष वन विकास निगम श्री सुरेश परिहार, मेयर श्री रामपाल सिंह, जिलाध्यक्ष श्री शिव अरोरा, संयुक्त मजिस्टेªट विशाल मिश्रा, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, डा0 गौरव अग्रवाल सहित हरनाम चैधरी, दिनेश कपूर, चन्द्र अरोरा, विजयभूषण गर्ग, किशोर शर्मा, राजू गाबा, ललित मिगलानी, संजय ठुकराल, सुरेश कोली, विवेक सक्सेना, उत्तम दत्ता, विकास शर्मा, प्रमोद शर्मा सुशील यादव, लवी सहगल गौरव कुशवाह, राकेश सिंह, अजय नानायण सिंह व जनप्रतिनिधि एवं स्वंय सेवी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।