अखिलेश यादव से मिले सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक, भाजपा को झटका देने की तैयारी?

खबर शेयर करें -


यूपी में मतदान जारी है लेकिन इससे पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने मंगलवार की शाम सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की है जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। आपको बता दें कि रीता जोशी ने अपने बेटे के लिए भाजपा से लखनऊ कैंट से टिकट मांगा था। बेटे को टिकट देने के लिए वो अपनी सांसदी छोड़ने को भी तैयार हो गई थीं। इसके बाद भी मयंक को भाजपा ने टिकट नहीं दिया था।


आशंका जताई गई कि भाजपा द्वारा मयंक जोशी को टिकट ना देने का कारण अपर्णा का सपा से बीजेपी में आना औऱ टिकट देना है लेकिन भाजपा ने अर्पणा को भी टिकट नहीं दिया। भाजपा ने मयंक और अपर्णा की जगह सरकार में मंत्री बृजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें -  वाह ! सरकार ने देशी और विदेशी हर किस्म की शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी दे दी है। इसके लिए ऑर्डर मोबाइल एप या वेब पोर्टल के जरिए दिया जा सकता है


पिछले दिनों रीता जोशी ने यह भी कहा था कि पार्टी ने टिकट से इनकार कर दिया है और अब मयंक जोशी स्वतंत्र हैं कि उन्हें क्या करना है। सपा ने इस सीट से 2017 में अपर्णा यादव को उतारा था, जो रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं। अखिलेश से मयंक के मिलने के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

Advertisement