MS Dhoni Birthday: धोनी के पांच ऐसे बड़े रिकॉर्ड!, जिन्हें तोड़ पाना बेहद मुश्किल

Ad
खबर शेयर करें -
MS Dhoni Birthday 5 major records cricket

MS Dhoni Birthday: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी का आज 44वां जन्मदिन हैं। धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान है जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने तीनों ICC ट्रॉफी अपने नाम की है। उनकी कप्तानी में सबसे पहले साल 2007 में टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

जिसके बाद साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी टीम ने जीती। ऐसे में आज धोनी के जन्मदिन पर आज हम आपको उनके पांच रिकॉर्ड बताने जा रहे है जिन्हें तोड़ना किसी भी प्लेयर के आसान नहीं होगा।

MS Dhoni Birthday: तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान

भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी ने तीनों आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। वो ऐसा करने वाले एकमात्र कप्तान है। उनका ये रिकॉर्ड तोड़ पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें -  नहीं रहे हिंदी सिनेमा के दिग्गज Manoj Kumar, 87 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

सबसे ज्यादा स्टंपिंग का भी रिकॉर्ड

एमएस धोनी अपनी कप्तानी के आलावा अपनी विकेटकीपिंग स्किल के लिए भी दुनियाभर में फेमस है। ऐसा कह सकते है कि जिस तरह से वो बिजली की रफ्तार से स्टंपिंग करते है वैसा कोई और दुनिया में विकेटकीपर कर सकता हो।

इसी स्किल से उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का भी रिकॉर्ड दर्ज है। बता दें कि माही ने करीब 192 बार प्लेयर को स्टंप आउट किया है। जिसमें टेस्ट में 38, वनडे में 120 और टी-20 में 34 बार स्टंप आउट किया है।

यह भी पढ़ें -  CSK vs RCB: चेपॉक में फिर चमकी चेन्नई, बेंगलुरु को 6 विकेट से दी मात

सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड

बेहतरीन कप्तान है तो लिहाजा कप्तानी में भी उनके नाम रिकॉर्ड दर्ज है। भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी के नाम सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड है। बता दें कि उन्होंने वनडे में 200, टी-20 में 72 और टेस्ट में 60 मैचों में कप्तानी की है। साथ ही उनकी गिनती देश ही नहीं दुनिया के सफल कप्तानों में की जाती है। आईपीएल लीग की बात करें तो सीएसके(CSK) को उन्होंने अपनी कप्तानी में पांच बार चैंपियन बनाया है।

MS Dhoni के नाम हाईएस्ट स्कोर दर्ज

बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी के नाम हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 31 अक्टूबर 2005 में श्रीलंका के खिलाफ जयपुर में नाबार 183 रनों की पारी खेली थी। जो की किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज का हाईएस्ट स्कोर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के पास था। जिन्होंने जिमबाब्वे के खिलाफ साल 2004 में 172 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें -  परिताल में डूबे सेना के जवान का शव सातवें दिन किया बरामद

सातवें नंबर पर बैटिंग कर लगाया शतक

आपको जानकार हैरानी होगी की धोनी दुनिया के एकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने वनडे में सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए शतक लगाया हो। उनके बल्ले से ये शतक दिसंबर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ आया था। इस मैच में उन्होंने 113 रन बनाए थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999