बागेश्वर में बहुउद्देशीय शिविर का किया आयोजन

खबर शेयर करें -

जनता की समस्याओं का त्वरित निवारण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए सरकार की मंशा रूप सरकार जनता के द्वार के अन्तर्गत जनपद के दूरस्थ स्थनों पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बहुउद्देशीय शिविरों में जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया जा रहा है, यह बात जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद के विकास खण्ड बागेश्वर के दूरस्थ क्षेत्र राजकीय इण्टर कालेज, बाजीरौट में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में कही। जिलाधिकारी ने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर में उठार्इ गयी जन समस्याओं का प्राथमिकता से अधिकारी समाधान करें। पंजीकृत समस्याओं की मॉनिटरिंग भी की जायेगी। मुख्य अतिथियों द्वारा कालेज परिसर में पौधारोपण भी किया गया।  
शिविर में संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष बसन्ती देव व पूर्व मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल ने कहा प्रशासन द्वारा सरकार जनता के द्वार के तहत बहुउद्देशीय शिविर लगाकर जन समस्याओं का समाधान किया जा रहा है उसकी सराहनीय की। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय बनाकर क्षेत्र में जाकर जनता की समस्यायें सुने व उनकी समस्याओं का समाधान किया जाय। उन्होंने जनता से अपील की सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि समस्यायें होती है तो उनका समाधान भी अवश्य होता है लेकिन कर्इ समस्याओं के समाधान में समय लग सकता है इसलिए धैर्य भी जरूरी है।
बहुउद्देशीय शिविर में 61 समस्यायें पंजीकृत हुर्इ, जिसमें से 36 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष समस्याओं को शीघ्र निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। शिविर में 17 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की विस्तृत जानकारियॉ दी गयी। शिविर में 02 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये गये, कृषि विभाग 03 टूल किट तथा महिला एवं बाल विकास 08 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट मुख्य अतिथियों द्वारा वितरित किये गये, जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 76 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया, 70 मरीजों की जॉच कर दवा वितरित की गयी, इसी तरह आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 80 व होम्योपैथिक द्वारा 89 रोगियों की जॉच कर नि:शुल्क दवा वितरित की गयी। समाज कल्याण द्वारा 47 विभिन्न पेंशन आवेदन पत्र वितरित किये गये, पशुपालन विभाग द्वारा 09 पशुपालकों को पशु उपचार हेतु दवा वितरित की गयी, कृषि विभाग द्वारा 35 कृषकों को जानकारी देते हुए 19 कृषि निवेश वितरित किये गये, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास द्वारा 02 घरेलू हिंसा केस पंजीकृत किये गये तथा 48 लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ योजनाओं के आवेदन पत्र दिये गये। उद्यान विभाग द्वारा 18 लाभार्थियों को औद्यानिक संयंत्र, कीटनाशक, मूली, लार्इ, मटर, बाकुला बीज दिये गये। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्टॉल लगाकर नि:शुल्क कानूनी सहायता संबंधी जानकारियॉ दी गयी। 
शिविर में पुष्पा देवी, पार्वती देवी, तारा देवी, सीमा देवी, दीपक कुमार, प्रेम प्रकाश, रेवती देवी, तुलसी देवी, गंगा देवी, मुन्नी देवी, खष्टी देवी, सोनी देवी, भुपेन्द्र सिंह धपोला ने आवास की मॉग की जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी आवास आवेदकों के नाम सूची से मिलान करते हुए आवास देना सुनिश्चित करें, जिनके नाम सूची में नहीं है उनके नाम सूची में अंकित करने के निर्देश दिये। चन्द्र शेखर ने राशन कार्ड बनाने के साथ ही बीमारी इलाज व विद्युत संयोजन दिलाने की मॉग की जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी को राशन कार्ड बनाने, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को चन्द्रशेखर का उपचार करने तथा अधि0अभि0 विद्युत को विद्युत संयोजन देने के निर्देश दिये। शिक्षक अभिभावक संघ रा0र्इ0का0 बाजीरौट द्वारा कालेज में शौचालय बनाने के साथ ही सीनियर में एनसीसी संचालित करने की मॉग रखी जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को शौचालय व कालेज में एनसीसी संचालन हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। मनोज नगरकोटी ने मंदिर में धर्मशाला बनाने, आलम सिंह ने काण्डा पडाव से जिला पंचातय डाक बंगले तक जीर्णशीर्ण मार्ग की मरम्मत कराने की मॉग की, जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने बताया कि काण्डा पडाव से जिला पंचायत डाक बंगला तक सड़क मरम्मत कार्य जिला पंचायत में रखा गया है जिसका टैण्डर भी कर दिया गया है, इस सड़क का चौडीकरण का प्रस्ताव भी बनाया जायेगा। मोहनी देवी ने राशन कार्ड रिन्वल न होने, कलावती देवी, किशन राम ने राशन कार्ड बनाने की मॉग की जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को शीघ्र सभी के राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिये। दीपक रावत ने आपदा से आगन की दीवार, शौचालय ध्वस्त होने की शिकायत कर मुआवजे की मॉग की जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को शीघ्र निरीक्षण कर मुआवजा देने के निर्देश दिये। अध्यक्ष धौलीनाग मंदिर कमेटी ने मंदिर तक सड़क की मरम्मत करने तथा टाना गॉव में ध्वस्त पेयजल योजना को ठीक कराने, राजेन्द्र प्रसार ने राखाखेत में पीडब्लूडी द्वारा पैदल पुल निर्माण उपरांत आज तक भूमि मुआवजा न दिये जाने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी को शीघ्र सर्वे कर मुआवजा देने के निर्देश दिये। राजेन्द्र प्रसाद ने ग्राम में 03 गूलों की क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने लघु सिंचार्इ के अधिकारी को आज ही निरीक्षण करने के निर्देश दिये। प्रधान गोविन्दी देवी ने भदौरा गधेरे से गॉव का रास्ता टूटने व खेतों में मलुवा भर जाने की शिकायत करते हुए शीघ्र रास्ता बनाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को तुरंत सर्वे कर रास्त बनवाने के निर्देश दिये। 

बहुउद्देशीय शिविर में ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, जिला पंचायत सदस्य पूजा आर्या, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उप जिलाधिकारी मोनिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह सोन, मुख्य कृषि अधिकारी एस.एस.वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0 चन्द्रा, जिला उद्यान अधिकारी आर0के0 सिंह, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, महाप्रबन्धक उद्योग जीपी दुर्गापाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एनएस टोलिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, पूर्ति अधिकारी मनोज वर्मन, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावत, अधि0अभि0 जल संस्थान सीएस देवड़ी, विद्युत मो0 अफजाल, लोनिवि राजकुमार, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी व जनता मौजूद थी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  कोरोना वेरिएंट बीएफ 7 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट , टेस्टिंग बढ़ाने के दिए निर्देश

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999