खेल मैदान कर्मी विकास खंड कपकोट में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा

खबर शेयर करें -

मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में जन समस्याओं के निराकरण हेतु दिनांक 27 नवंबर, 2021 को प्रातः 11:00 बजे से खेल मैदान कर्मी विकास खंड कपकोट में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित शिविर में बद्धावस्था/विधवा/दिव्यांग/किसान पेंशन/परित्यक्ता पेंशन/तिलू रौतेली पेंशन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के आवेदन पत्र भरवाये जायेगे। चिकित्सा विभाग द्वारा दवा वितरण एवं स्वास्थ लाभ की जानकारी दी जायेगी, राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति एवं स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे। राजस्व विभाग के म्यूटेशन के मामले निस्तारित किये जायेगे तथा वन अधिकार अधिनियम के तहत दावे प्राप्त/निस्तारित किये जायेगे। क्षेत्र की विभिन्न समस्यायें जैसे शिक्षा, स्वास्थ, पेयजल, सिंचाई, विद्युत, कृषि, उद्यान, जिला पूर्ति, सैनिक कल्याण, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, सेवायोजन, राशन कार्ड वितरण, जन्म मृत्यु पंजीकरण, वन विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य सभी विभागों की समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा, तथा नशावृत्ति से होने वाली हानी एवं उसकी रोकथाम आदि के संबंध में जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार किया जायेगा। शिविर में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाये जायेगे तथा पात्र लोगो को लाभान्वित करने की कार्यवाही की जायेगी। किसी विभाग द्वारा लाभार्थियों के अनुदान या अन्य सहायता उपलब्ध करायी जानी है तो उसे भी उक्त शिविर में वितरित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  जेल लेजाये जा रहे गैंगस्टर ने की गाड़ी की खिड़की तोड़ भागने की कोशिश

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999