विकास खण्ड के सुदूरवर्ती गांव सिल्टोना में बहुउदेश्यीय शिविर का आयोजन

खबर शेयर करें -

नैनीताल:-माननीय कैबिनेट मंत्री श्री यशपाल आर्या के निर्देशन में बेतालघाट विकास खण्ड के सुदूरवर्ती गांव सिल्टोना में बहुउदेश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्या तथा राज्य मंत्री पीसी गोरखा ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, मत्स्य विभाग, बाल विकास, कृषि विभाग, सहकारिता, श्रम विभाग, पशुपालन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोद्योग, जिला ग्रामोद्योग, बहुउदेश्यीय वित्त विकास निगम, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, जल संस्थान, जल निगम, लीड बैंक आदि समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित रोजगार परक योजनाओं के बारे में विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गयी, वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा जरूरतमन्द दिव्यांगों को व्हील चेयर, छड़ियाॅ (स्टिक), श्रवण यंत्र आदि जीवन सहायक उपकरण उपलब्ध कराये गये। राज्य मंत्री श्री गोरखा ने कैबिनेट मंत्री श्री यशपाल आर्या जी, विधायक संजीव आर्या जी द्वारा नैनीताल विधानसभा के चहुॅमुखी विकास के लिए किये जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अनुसूचित जाति आयोग के उद्देश्य, किये जा रहे कार्यों आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़ें -  भागीरथ सुयाल की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा


क्षेत्रीय विधायक श्री संजीव आर्या ने अपने सम्बोधन में कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि जनता को उनके क्षेत्र में ही सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके तथा जनता को योजनाओं का लाभ उठाने में आसानी हो। उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व बीपीएल परिवारो, दिव्यांगो, विधवाओं, परित्यक्ताओ आदि के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और ग्रामीणों की मांगो पर जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को नौड़ा ब्यासी व रातीघाट, बुदलाकोट पेयजल योजना के विस्तारीकरण तथा जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु तारबाड निर्माण हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों को शीघ्र प्राक्कलन बनाने को कहा। इससे पूर्व माननीय विधायक संजीव आर्या जी व राज्य मंत्री गोरखा जी ने रातीघाट- पाडली निर्माणाधीन मोटर मार्ग का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्दी मोटर मार्ग पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।

यह भी पढ़ें -  एक युवती ने अपने प्रेमी पर उसका मोबाइल और चार्जर चुराने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग

शिविर में उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, खण्ड विकास अधिकारी डीके सुयाल, तहसीलदार बर्खा जलाल, जिला पंचायत सदस्य अंकित शांह, मंडल अध्यक्ष रमेश सुयाल, विधायक प्रतिनिधि खुशाल हाल्सी, किसान मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष दलीप बोहरा सहित एस लाल, कन्नू गोस्वामी, प्रधान केशव आर्या, प्रधान सरस्वती देवी, केएस जलाल आदि उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999