नैनीताल -यहां मंदिर परिसर में डेढ़ महीने के बच्चे के मिलने से मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें -

नैनीताल- यहां के रामगढ़ इलाके में डेढ़ महीने के बच्चे के मंदिर परिसर में मिलने से हड़कंप मच गया बता दें कि पुलिस को मौके पर सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वास्थ्य जांच के लिए बच्चे को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भेजा। और पुलिस बच्चे की मां की तलाश में जुट गई है। घटना रामगढ़ के सालड़ी देवी मंदिर की है।प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार को जब सालड़ी देवी मंदिर में पूजा अर्चना चल रही थी।

यह भी पढ़ें -  फ्लैट से 24 साल की ट्रेनी एयर होस्टेस का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस को हत्या की आशंका

इस दौरान मंदिर परिसर में गांव की महिलाओं द्वारा परिक्रमा करने के दौरान बरामदे में एक डेढ़ महीने के शिशु को रोता हुआ देखा गया, जिसके बाद इसकी सूचना पूर्व ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह को दी गई। धीरे-धीरे यह खबर पूरे इलाके में फैल गई।जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया, आनन-फानन में खेलना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने बच्चे को अपने पास रख लिया और स्वास्थ्य जांच के लिए भवाली लाया गया। जहां से बच्चे को सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चा एकदम स्वस्थ है बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में बच्चे की मां और बच्चे को मां छोड़ कर चली गई।और वही पुलिस बच्चे की मां की तलाश में जुट गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999