अवैध गतिविधियों में संलिप्त 06 व्यक्तियों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार, 303 पाउच, 158 पव्वे अवैध शराब बरामद

Ad
खबर शेयर करें -

SOG ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई- बाड़ी करते एवं टेंट हाउस में अवैध रूप से लोगों को शराब पिलाते 02 को किया गिरफ्तार

बनभूलपुरा, रामनगर व भवाली पुलिस ने 04 तस्करों को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

  *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में प्रचलित आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध मादक पदार्थों की अधिक से अधिक जब्ती किए जाने हेतु सभी थाना/चौकी व SOG प्रभारी को निर्देशित किया गया है। अनुपालन में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

कोतवाली हल्द्वानी-

*एसओजी प्रभारी श्री संजीत राठौड़ के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अनमोल टेंट हाउस राजपुरा से *विक्की कश्यप पुत्र गंगा प्रसाद* निवासी राजपुरा को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई बॉडी करते मौके से *सट्टा नोटबुक 01 अदद मय कार्बन, 04 सट्टा पर्चियां, एक कैल्कुलेटर, 03 पैन व सट्टा नगदी 9200/-रू0 बरामद कर गिरफ्तार* किया गया तथा जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम-

1- प्रभारी एसओजी श्री संजीत राठौर
2- का0 सन्तोष
5- का0 अरविंद
6- का0 राजेश बिष्ट

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक खाई में गिरा, एक ने कूदकर बचाई; एक की मौत

2- एसओजी प्रभारी श्री संजीत राठौड़ एवं चौकी प्रभारी भौटियापडाव श्री अनिल कुमार द्वारा चैकिंग के दौरान माहेश्वरी टैन्ट हाउस, धोबीघाट राजपुरा हल्द्वानी के पास मोहन लाल आर्या पुत्र स्व0 चमन लाल आर्या निवासी लाईन नं0- 03 प्राईमरी स्कूल के सामने राजपुरा थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र- 42 वर्ष द्वारा टेन्ट के अन्दर लोगों को शराब पिलाना तथा मौके से 11 पव्वे Mcdowells No. 1 Whisky के सील पैक, 01 पव्वा खुला हुआ आधा भरा, 01 पव्वा 8 PM gold Whisky का सील पैक व 01 पव्वा खुला हुआ आधा भरा तथा 19 माल्टा मसालेदार देशी शराब (ट्रैटा पैक) व 03 कांच के गिलास बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ी से गिरे बोल्डर पार्किंग सहित एक वाहन आया चपेट में।

थाना बनभूलपुरा-

 इसी क्रम में *प्रभारी थानाध्यक्ष श्री सुशील जोशी* के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा जवाहरनगर टनकपुर रोड, बनभूलपुरा क्षेत्र से *अभियुक्त निक्की पुत्र राजेन्द्र,* निवासी जवाहरनगर, टनकपुर रोड, हल्द्वानी (उम्र-27 वर्ष) को *96 पाउच फ्रूटीनुमा माल्टा/अंगूरी मसालेदार देशी शराब के साथ गिरफ्तार* कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। 

पुलिस टीम

  1. कानि0 हरीश रावत
  2. कानि0 मो0 अतहर

2- पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ललित उर्फ चुन्ना पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी जवाहर नगर, बनभूलपुरा को शराब की तस्करी करते हुऐ वहद् नेपाली गली जवाहर नगर थाना बनभूलपुरा से 96 पव्वे टेट्रा देशी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार कर धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने किए केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन, BKTC को सराहा

पुलिस टीम-
1- कानि0 सुनील कुमार
2-कानि0 दिलशाद अहमद

कोतवाली रामनगर-

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभि0 जीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह नि0 इटव्वा बाजपुर उ0सिह नगर को कुल 92 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर धारा 60 आब0अधि0 पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम –
का0 जसवीर सिंह ,
कानि0 विपिन शर्मा

कोतवाली भवाली-

खैरना चौकी इंचार्ज निरीक्षक प्रकाश मेहरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा भौर्या बैंड खैरना के पास विनोद कुमार पुत्र पनी राम निवासी गंगोरी सुयालबाड़ी भवाली के कब्जे से 144 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा उक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999