नैनीताल पुलिस ने उधम सिंह नगर के दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में काठगोदाम थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है बता दें कि गदरपुर के दो स्मैक तस्कर किच्छा से स्मैक की डिलीवरी लेकर काठगोदाम पहुुंचे ही थे, तभी मुखबिर की सूचना पर काठगोदाम थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने नैनीताल रोड सेंट थैरेसा स्कूल के पास वाहन चैकिंग के दो स्मैक तस्करों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान तस्करों के पास से 69.25 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 70 लाख रुपए आंकी गई है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज करते हुए पुलिस दोनो तस्करों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।स्मैक तस्करी का खुलासा करते हुए सीओ शांतनु पाराशर ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत काठगोदाम थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन से काठगोदाम किसी युवक को स्मैक डिलेवरी के लिए लाई जा रही।

यह भी पढ़ें -  पिता-बेटे समेत इन सीटों पर टिकी सबकी निगाहें, क्या दल बदल की राजनीति पहुंचाएगी फायदा?

सूचना पर काठगोदाम पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने नैनीताल रोड स्थित सेंट थैरेसा स्कूल के पास वाहन चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। चैकिंग के दौरान टीम ने कार संख्या यूके 06एसी-6147 को आता देख रोका गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने कार सवार राजकरन कम्बोज पुत्र जगीर सिंह निवासी गदरपुर के कब्जे से 64.75 ग्राम व उसके साथीबाबू राम पुत्र दलपत सिंह निवासी गदरपुर के कब्जे से 4.50 ग्राम स्मैक बरामद की।पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वह स्मैक को किच्छा से काठगोदाम किसी व्यक्ति को डिलेवरी के लिए लाए हुए थे। पकड़े गए तस्करों के आधार पर पुलिस काठगोदाम उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई जिसे स्मैक देनी थी। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज करते हुए दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। टीम में काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा, एसआई प्रकाश चन्द्र, एसआई हरीश आर्या, काॅस्टेबल दीपक अरोड़ा व एसओजी से कुन्दन कठायत, विरेन्द्र चैहान, एजाज अहमद, नीरज शर्मा, भानू प्रताप, चंदन सिंह नेगी आदि शामिल रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999