नैनीताल- यहां सादगी की और हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी विकासखण्ड में स्वतंत्रता दिवस सादगी और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने विकासखण्ड परिसर में ध्वजारोहण किया। झंडा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का गायन हुआ।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आजादी को बनाए रखने के लिये हम सब जिम्मेदार नागरिक बनें और निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहकर आपसी सौहार्द, प्रेम व भाईचारे के साथ रहें। अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन अच्छे ढंग से करें।इस दौरान गंगापुर कबड़वाल के कृष्णानवाड़ निवाशी देहदान व सरकारी अस्पताल हेतु डेढ़ बीघा भूमि व भवन दान करने वाले समाजसेवी पूरन चन्द्र सुनाल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में आग लगने की घटना आई सामने, दो गाड़ियां जलकर हुई खाक

गौरतलब है कि गंगापुर कबड़वाल ग्रामसभा के किशनानवाड़ , निवासी ग्रामीण पूरन चन्द्र सुनाल ने कोरोना वायरस फैलने से क्षेत्र में सेहत सहूलियतों की बड़ी कमी सामने आने के बाद अपनी लाखों रुपये की कीमत की डेढ़ बीघा जमीन मय आवासीय भवन के सरकारी अस्पताल खोलने के लिए दान देने का एलान किया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री समेत जिले के सम्बंधित अधिकारियों को पत्राचार किया है। अब अगली प्रक्रिया जिला प्रशासन की ओर से अपनाई जानी है।विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में पूरन सुनाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना संक्रमण काल मे उन्होंने जब अखबारों और टीवी चैनलों पर दुनिया भर में फैली महामारी के बारे में देखा व सुना कि देश प्रदेश व विशेषकर ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमियां हैं ओर देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तरफ से सेहत सहूलियतों में योगदान देने की अपील की जा रही थी तो उन्होंने क्षेत्र को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने की मंशा से डेढ़ बीघा जमीन मय अपने आवासीय भवन के अस्पताल के लिए दान देने का निर्णय लिया।इस दौरान बीडीओ निर्मला जोशी क्षेत्र पंचायत सदस्य कल्पना सामन्त युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष महावीर सिंह भुवन प्रसाद एम सी रावत समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी सुनील पंत ने किया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999