रामनगर कोतवाली क्षेत्र से अफीम की तस्करी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 युवकों के कब्जे से 1 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद की गई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 50 लाख से ज्यादा की बतायी जा रही है।बता दें कि मुखबिर द्वारा रामनगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक एक कार से अफीम लेकर बेचने के लिए आ रहे हैं सूचना पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और घेराबंदी शुरू की।जानकारी देते हुए रामनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि आज सुबह हमारे पास एक सूचना आई थी की तीन युवक एक कार में अफीम लेकर आ रहे हैं जो अफीम को बेचने के लिए काशीपुर की तरफ जा रहे हैं, उन्होंने बताया कि सूचना पर हमारे द्वारा ट्रेप करके पीरुमदारा के मनसा स्टोन क्रेसर के पास चेकिंग अभियान चलाया गया, जब इनकी कार को रोका गया तो ये संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने इनकी चेकिंग की तो चेकिंग के दौरान उनके कब्जे से 1 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद की गई है, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया यह अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख से ऊपर की आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि यह तीनों युवकों में एक पीरूमदारा का रहने वाला है, दूसरा कुंडा का रहने वाला है और तीसरा उधम सिंह नगर का रहने वाला है तीनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजने की तैयारी चल रही है।
नैनीताल -यहां पुलिस ने 50 लाख से ज्यादा की रकम की अफीम के साथ तीन तस्कर के गिरफ्तार
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999