
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा नव नियुक्त पी0एल0वी0 का पॉच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के समय जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल श्री राजेन्द्र जोशी द्वारा पी0एल0वी0 से समाज के पिछडे़ एवं शोसित वर्ग को न्याय दिलाले के लिए अग्रणी होकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का सहयोग करें। जिला जज द्वारा समाज की अंतिम पंक्ति के अन्तिम व्यक्ति तक न्याय व केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनओं का लाभ दिलाने के लिए कहा गया। कार्यक्रम में अपर जिला जज प्रीतू शर्मा, अपर जिला जज राकेश सिंह उपस्थित रहे।