कुत्ते से केदारनाथ मंदिर में नंदी की पूजा करवाने वाले पर होगी कार्रवाई

खबर शेयर करें -

केदारनाथ मंदिर परिसर में एक यात्री के कुत्ते को घुमाने और भगवान नंदी की मूर्ति को स्पर्श कराने से जुड़े वायरल वीडियो पर मंदिर समिति ने केदारनाथ पुलिस चौकी में तहरीर सौंप दी है। इस मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

गौरतलब है कि वायरल वीडियो पर बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उन्होंने इसे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होना बताते हुए बदरी-केदार टेम्पल कमिटी (बीकेटीसी) के सीईओ को कार्रवाई के लिए कहा। इस पर सीईओ की ओर से बुधवार को पुलिस चौकी में तहरीर दी गई।

यह भी पढ़ें -  राज्य में ब्लैक फंगस बीमारी से एक ओर मरीज की हुई मौत

तहरीर में कहा गया है कि वायरल वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा केदारनाथ मंदिर परिसर में किया गया काम अशोभनीय ही नहीं बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी आहत करने वाला है। लिहाजा ऐसा करने वाले के प्रति उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।

मजे की बात ये भी है कि मंदिर कर्मियों एवं पुलिसकर्मियों की उपस्थिति के बाद भी इसका संज्ञान नहीं लिया गया। तहरीर में दोषी पर कार्रवाई और अवांछित गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कहा गया। भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, ये भी सुनिश्चित कराया जाए। तहरीर देने की जानकारी बीकेटीसी के मीडिया प्रकोष्ठ की ओर से दी गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999