उत्तराखंड में कल नेशनल गेम्स का उद्घाटन होने जा रहा है. खेल मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह को राष्ट्रीय खेलों के लिए औपचारिक रूप से निमंत्रण दिया.
खेल मंत्री ने दिया राज्यपाल को निमंत्रण
खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राज्यपाल ने प्रदेश के खिलाड़ियों और खेल मंत्रालय को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी हैं. इस मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि राज्यपाल खुद इस आयोजन में पूरा सहयोग दे रहे हैं. उन्होंने कई बार अधिकारियों की बैठक बुलाकर तैयारियों का जायजा लिया और अपना मार्गदर्शन भी दिया है. मंत्री ने कहा कि राज्यपाल की उपस्थिति इस गौरवशाली आयोजन को और गरिमामयी बनाएगी.
देहरादून पहुंची पीटी ऊषा
नेशनल गेम्स के लिए भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा मंगलवार सुबह जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंची. जहां खेल मंत्री रेखा आर्या ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर खेल मंत्री ने ओलंपिक संघ अध्यक्ष को खेलों के आयोजन को लेकर की गई सभी तैयारियां के बारे में बताया. मंत्री ने उन्हें बताया कि इस बार का उद्घाटन समारोह सबसे भव्य बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं