हल्द्वानी, आजकल की जीवनशैली, गलत मुद्रा (बैड पोस्चर) और शारीरिक गतिविधियों की कमी के कारण गर्दन और पीठ दर्द की समस्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अधिकतर लोग आज दर्द से परेशान हैं।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज की ओर से हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित होटल में आज जनजागरूकता सत्र का आयोजन किया, जिसमें बढ़ते गर्दन और पीठ दर्द के मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस जागरूकता सत्र का उद्देश्य आम जनता को रीढ़ की हड्डी से जुड़ी आम बीमारियों के कारणों, रोकथाम और उपचार के बारे में शिक्षित करना था।
इस सत्र का नेतृत्व मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज के न्यूरोसर्जरी और स्पाइन सर्जरी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. मनीष गर्ग ने किया।
सत्र के दौरान मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज के न्यूरोसर्जरी और स्पाइन सर्जरी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. मनीष गर्ग ने कहा, ‘आजकल की जीवनशैली, गलत मुद्रा (बैड पोस्चर) और शारीरिक गतिविधियों की कमी के कारण गर्दन और पीठ दर्द की समस्या तेजी से बढ़ रही है।
हल्द्वानी क्षेत्र से भी कई मरीज गंभीर स्थिति में हमारे पास पहुंचते हैं। इस समस्या से बचने के लिए कुछ आसान उपाय अपनाए जा सकते हैं, जैसे सही तरीके से बैठना, लंबे समय तक काम करते समय नियमित अंतराल पर ब्रेक लेकर स्ट्रेचिंग करना, प्रतिदिन 30-40 मिनट टहलना या किसी भी प्रकार का योग करना। ये सभी उपाय गर्दन और पीठ दर्द की गंभीर समस्याओं से बचाव में सहायक हो सकते हैं।”
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज, समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और सभी के लिए विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। अस्पताल विभिन्न शहरों में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
मैक्स हेल्थकेयर के बारे में:
मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड (मैक्स हेल्थकेयर) भारत के सबसे बड़े हेल्थकेयर ऑर्गनाइजेशंस में से है। नवीनतम टेक्नोलॉजी और अत्याधुनिक शोध के दम पर मैक्स हेल्थकेयर क्लीनिकल एक्सीलेंस एवं पेशेंट केयर के मामले में सर्वोच्च मानक स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कुल 22 अस्पतालों के संचालन (करीब 5,000 बेड) के साथ उत्तर भारत में मैक्स हेल्थकेयर की उल्लेखनीय उपस्थिति है। इसके नेटवर्क में कंपनी एवं उसकी सब्सिडियरीज द्वारा संचालित सभी अस्पताल एवं मेडिकल सेंटर, पार्टनर हेल्थकेयर फैसिलिटीज एवं मैनेव्ड हेल्थकेयर फैसिलिटीज शामिल हैं।
इनमें दिल्ली एनसीआर में साकेत (3 हॉस्पिटल, पटपड़गंज, वैशाली, राजेंद्र प्लेस, द्वारका, नोएडा व शालीमार बाग के अत्याधुनिक टर्शरी एवं काटर्नरी केपर हॉस्पिटल्स, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, मोहाली, बठिंडा, देहरादून के एक-एक हॉस्पिटल, गुरुग्राम व बुलंदशहर के सेकेंडरी केयर हॉस्पिटल और दिल्ली-एनसीआर में नोएडा, ताजपत नगर (दो सेंटर) व पंचशील पार्क के मेडिकल सेंटर और मोहाली, पंजाब का एक मेडिकल सेंटर शामिल है। मोहाली और बठिंडा के अस्पताल पंजाब सरकार के साथ पीपीपी (सार्वजनिक-निजी भागीदारी) के तहत संचालित होते हैं।
इन अस्पतालों के अतिरिक्त, मैक्स हेल्थकेयर अपने ब्रांड मैक्स होम और मैक्स लैब्स के तहत क्रमश: होमकेयर और पैथोलॉजी बिजनेस का संचालन भी करता है। मैक्स होम के तहत घर पर ही हेल्थ एवं वेलनेस सर्विसेज प्रदान की जाती हैं, जबकि मेक्स लैब के तहत अपने नेटवर्क से बाहर के मरीजों को भी डायग्नोस्टिक्स की सुविधा प्रदान की जाती है