22 सितंबर से लागू होंगी नई GST दरें, CM ने दिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

खबर शेयर करें -
CM Dhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से देशभर में GST की नई दरें लागू हो जाएंगी।

29 सितंबर तक जागरूकता अभियान चलने के दिए निर्देश

सीएम धामी ने बताया कि नई दरों का लाभ आम जनता और व्यापारिक समुदाय तक तेजी से पहुंचाने के लिए प्रदेश में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे 22 से 29 सितंबर तक अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। इस दौरान प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों और विधायक अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों में इस अभियान का नेतृत्व करेंगे।

यह भी पढ़ें -  भानियावाला-ऋषिकेश फोरलेन सड़क निर्माण के लिए कटेंगे 3,357 पेड़, वन विभाग ने दी मंजूरी

GST की नई दरें प्रदेश की अर्थव्यवस्था को करेंगी मजबूत: CM

सीएम ने कहा कि GST की नई दरें प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगी और “वोकल फॉर लोकल” तथा “लोकल टू ग्लोबल” की दिशा में मदद करेंगी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के अंब्रेला ब्रांड “हाउस ऑफ हिमालयाज”, जी.आई. टैग प्राप्त 27 उत्पाद, “एक जनपद दो उत्पाद” योजना नई दरों से बढ़ावा पाएंगे। इससे स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आत्मनिर्भर उत्तराखंड का सपना साकार होगा।

यह भी पढ़ें -  लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

नगर निकायों के स्तर पर बैठक आयोजित करने के दिए निर्देश

सीएम ने सभी विभागों और निकायों को निर्देश दिए कि वे अभियान को सफल बनाने के लिए निरंतर प्रयास करें। ग्राम सभाओं और नगर निकायों के स्तर पर बैठकें आयोजित कर लोगों को विस्तृत जानकारी दी जाए। उद्योग विभाग को भी कहा गया कि GI टैग वाले उत्पादों और “एक जनपद दो उत्पाद” योजना को और अधिक सशक्त और बाजारोन्मुख बनाया जाए।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999