हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था की नई मुहीम

खबर शेयर करें -

🔸रिश्तों की गर्माहट🔸

अपनी आलमारी, दीवान, बक्सा, रसोई चेक कीजिए -आपके मन से उतरे कपड़े, चादर, कम्बल, जूते चप्पल, खिलौने, बर्तन किसी की खुशी बन सकते हैं-
हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था (सहायता समूह) को याद कीजिए और ऐसी सभी चीजें हम तक पहुँचा दीजिये। हम उन सब चीजों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का वादा करते हैं– और आप गरीबों की दुआओं का सुख लीजिए।

यह भी पढ़ें -  कार दुर्घटना में दो की मौत

“रिश्तों की गर्माहट” मुहीम के अंतर्गत हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था साल भर आप के द्वारा दान किए गए कपड़े, चादर, कम्बल, जूते चप्पल, खिलौने एवं बर्तनों को जरूरतमंदों तक पहुँचाती है।

आप अपनी दान की वस्तुएं निम्न पतों पर पहुँचा सकते हैं-

1 – माँ भगवती एसोसिएट्स इको टाउन के पास बड़ी मुखानी,पीलीकोठी, हल्द्वानी ! दिनेश ल्वेशाली – 9719101865,701741866

यह भी पढ़ें -  DGP ने पदक विजेताओं को दी बधाई, दिलाई गणतंत्र दिवस संकल्प शपथ

2- “गुरु कृपा भवन” जोशी निवास,गौजाजाली उत्तर, बरेली रोड,हल्द्वानी। श्रीओम जोशी -9627220559

3- अपण दुकान” the pahadi store, हीरा नगर पुलिया के पास, सुशीला तिवारी रोड मुखानी, हल्द्वानी दिनेश ल्वेशाली – 7017410866,9719101865

4- जय बजरंग बली कांस्मेटिक एण्ड जनरल स्टोर बकुलिया नं 1 मोतीनगर, हल्द्वानी कमलेश जोशी – 8057218410

5- रचित कम्युनिकेशन,कठघरिया चौराहा, नियर पोस्ट ऑफिस,कठघरिया, हल्द्वानी, नैनीताल गिरीश शर्मा – 9997955069

यह भी पढ़ें -  फेसबुक पर दोस्ती कर युवती को बुलाया होटल में , नशा पिलाकर किया दुष्कर्म

6- बुद्ध विहार, नियर पुलिस चौकी, डमुवाढूंगा, हल्द्वानी संजय संजू – 9719024470

▪️अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें▪️

9719101865,7017410866,9627220559

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999