हल्द्वानी में कर्फ्यू को लेकर नया आदेश हुआ जारी, लिया गया बड़ा फैसला

खबर शेयर करें -



हल्द्वानी में गुरूवार को भड़ी हिंसा के बाद से हल्द्वानी में तनावपूर्ण शांति है। माहौल के शांत के होने के बाद बड़ा फैसला लिया गया है। हल्द्वानी में कर्फ्यू को लेकर नया आदेश जारी हुआ है। शहर के कुछ इलाकों से कर्फ्यू को हटा दिया गया है।


हल्द्वानी में हिंसा के बाद सख्ती के बाद अब माहौल शांत होता नजर आ रहा है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। शहर के कई इलाकों से कर्फ्यू हटा दिया गया है। क्षेत्र की वर्तमान परिस्थितियों का संज्ञान लेते हुए कर्फ्यू क्षेत्र की सीमाओं तक सीमित करने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम 31 जुलाई को होंगे घोषित

अब नगर निगम, हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत सम्पूर्ण वनमूलपुरा क्षेत्र (आर्मी कैंट (वर्कशॉप लाईन भी सम्मिलित) तिकोनिया- तीनपानी-गौलापार बाईपास की परिधि के अन्तर्गत क्षेत्र को सम्मिलित करते हुए) पूर्णतः बन्द (कर्फ्यू) (नैनीताल-बरेली मोटर मार्ग पर वाहनों का आवागमन एवम् व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे।

इन नियमों में का पालन करना होगा जरूरी
कोई भी व्यक्ति अत्यावश्यक कार्यों (मेडिकल इत्यादि) को छोड़कर घर से बाहर नहीं निकलेगा।
शहर में सभी व्यावसायिक संस्थान, दुकानें और उद्योग इत्यादि बंद रहेंगे। केवल हॉस्पिटल व मेडिकल दुकानें खुली रहेंगी।
ये आदेश शासकीय सेवक, पुलिस कर्मी, सशस्त्र बल पर लागू नहीं होगा।
अत्यावश्यक कार्यों के लिए ही नगर मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी की अनुमति से यातायात की अनुमति रहेगी।

Advertisement