पीएम मोदी के कुमाऊं दौरे में बना नया रिकॉर्ड, लोगों में खुशी का माहौल, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

खबर शेयर करें -

प्रधानमंत्री मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के कुमाऊं अपने एक दिवसीय दौरे पर आए थे। इस दौरान एक खास और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। जिसके लिए उत्तराखंड को वर्ल्ड रिकॉर्ड से जुड़ा प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी मिल चुका है।

पीएम मोदी के कुमाऊं दौरे में बना नया रिकॉर्ड
पीएम मोदी के कुमाऊं दौरे के दौरान एक खास बर्ड रिकॉर्ड बना है। इस दौरान दी गई कुमाऊं के छोलिया और झोड़ा लोक नृत्य के ढोल दमाऊं लोक वाद्यों के साथ प्रस्तुति को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह मिली है। जिसके लिए र्ल्ड रिकॉर्ड से जुड़ा प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी मिल चुका है।

यह भी पढ़ें -  मस्ती कर रहे युवक को बेकाबू कार उड़ा गयी,सामने आया खौफ़नाक हादसे का ये Video

5338 फीट की ऊंचाई पर किया अनोखा आयजन
बता दें कि पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे के दौरान 5338 फीट (1627 मीटर) की ऊंचाई संस्कृति विभाग की ओर से एक अनोखा आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड के तीन हजार लोक कलाकारों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा और लोकगीतों के साथ प्रतिभाग किया था। छोलिया एवं झोड़ा नृत्य दल के इन कलाकारों की प्रस्तुति पर सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया का ध्यान उत्तराखंड की ऐतिहासिक और समृद्धशाली लोक सांस्कृतिक विरासत पर गया।

यह भी पढ़ें -  अफ्रीकी स्वाइन फ्लू:8 सुअरो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव मचा हड़कंप,सुअरो को किया डिस्पोज

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन का मिला प्रोविजनल प्रमाणपत्र
पीएम के आगमन पर छोलिया एवं झोड़ा नृत्य दलों के लोक कलाकार अपने पारंपरिक परिधानों और आभूषणों को पहनकर प्रतिभाग करने पहुंचे थे। पीएम मोदी ने भी सभी कलाकारों की सराहना की थी। मिली जानकारी के मुताबिक वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन का प्रोविजनल सर्टिफिकेट संस्कृति विभाग को प्राप्त हो गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999