अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह खुला है। यहां पर कई जगहों में काम अभी भी चल रहा है। इस वजह से जाम लग जा रहा है। अफसरों ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान वाहनों को दूसरी जगह से डायवर्ट किया जा रहा है। बारिश के बाद बंद सड़क मार्ग को खोलने के लिए अफसरों ने काफी प्रयास किया था। रविवार शाम से सड़क मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया। लेकिन सड़क मार्ग में काम के चलते कई बार जाम लग जा रहा है। एनएच के अधिकारी जगत सिंह बोरा ने बताया कि मार्ग पूरी तरह खुला है। बीच में काम करने के दौरान ट्रैफिक रोकना पड़ रहा है। इसलिए जाम लग रहा है। उन्होंने बताया की जब काम चल रहा है उस वक़्त लोगों को दूसरे मार्ग से जाने के लिए कहा जा रहा है। जो लोग फिर भी मार्ग से आना चाह रहे हैं उनको काम पूरा होते ही भेजा जा रहा है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे को लेकर आया नया अपडेट
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999